आरोपों से बरी हुए जडेजा और एंडर्सन

इमेज स्रोत, AP
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को आईसीसी अचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों से बरी कर दिया गया है.
ये मामला दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्रेंट ब्रिज के पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट में हुई झड़प का था. judicial commissioner Gordon Lewis
जब ये मामला आज जूडिशियल कमिश्नर गॉर्डन लुइस के सामने आया तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फ़त छह घंटे तक सुनवाई चली.

इमेज स्रोत, AP
भारत और इंग्लैंड के प्रत्यक्षदर्शी खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज कराए.
सुनवाई के दौरान इंग्लैंड के टीम मैनेजर पॉल डाउनटोन और भारत के टीम मैनेजर सुंदर रमन व एमवी श्रीधर भी शामिल हुए.
इसके अलावा आईसीसी के जनरल मैनेजर (क्रिकेट), आईसीसी के एथिक्स और रेग्युलेटरी लॉयर भी मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








