ग्लासगो में दो भारतीय अधिकारी गिरफ़्तार

ग्लासगो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ गए दो अधिकारियों को गिरफ़्तार किया गया है. इनमें से एक अधिकारी पर यौन हिंसा का आरोप है.
स्कॉटलैंड पुलिस ने इन दोनों अधिकारियों के नामों की जानकारी नहीं दी है.
इन पर मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि दोनों को रविवार को पुलिस हिरासत में ही रहना पड़ेगा.
सोमवार को इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
ये अधिकारी भारत के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों, अधिकारियों, कोच और सहायक स्टाफ़ की 305 लोगों की टीम का हिस्सा हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों का समापन तीन अगस्त को हो रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








