मोहम्मद अली के दस्ताने कितने के..?

इमेज स्रोत, Reuters
महान मुक्केबाज़ मोहम्मद अली ने साल 1971 में जो फ़्रेज़ियर के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में जो मुक्केबाज़ी वाले दस्ताने पहने थे वे 3,88,375 डॉलर यानी क़रीब दो करोड़ 36 लाख रुपए में नीलाम हुए हैं.
एक अज्ञात बोली लगाने वाले ने अमरीका के क्लीवलैंड में हुई नीलामी में ये दस्ताने खरीदे.
अली और जो फ़्रेज़ियर के बीच हुई भिडंत को 'शताब्दी का मुक़ाबला' माना गया था और अली ने इसे जीतकर विश्व हैवीवेट चैंपियन का तमगा हासिल किया था.
अली ने फिर 1974 और 1975 में भी जो फ़्रेज़ियर को हराकर दुनिया के सर्वकालिक महान मुक्केबाज़ के तौर पर ख़ुद को स्थापित किया था.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन 1971 में हुए मुक़ाबले के खेल के साथ-साथ राजनीतिक मायने भी थे क्योंकि अली के वियतनाम युद्ध के लिए अमरीकी सेना में अपना नाम लिखवाने से इनकार करने के बाद उन्हें इस ख़िताब से वंचित कर दिया गया था.
अली ने अपने पहले विश्व चैंपियनशिप मुक़ाबले के लिए जो दस्ताने पहने थे वे 8,36,500 डॉलर यानी क़रीब पांच करोड़ आठ लाख में बिके थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








