मुफ़लिसी के मुक्केबाज़

ये बॉक्सर एक ही साथ सराहे भी जाते हैं और नकारे भी. लोगों की नज़र में ये असभ्य भी हैं और लाचार भी. इन्हें जंगली और क्रूर बनने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, विज़ुअल आर्टिस्ट नोअ डेविड बाउ अमरीकी हैं और पिछले चार सालों से बैंकॉक के झुग्गियों वाले एक कुख्यात इलाके में चल रहे एक प्रशिक्षण शिविर में बॉक्सिंग सीख रहे नौजवानों की फोटोग्राफी कर रहे हैं.
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, बाउ कहते हैं, "जिन लड़कों की तस्वीरें मैंने ली हैं, उनमें से ज्यादातर अनाथ, नकार दिए गए या छोड़ दिए गए बच्चे हैं."
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, बाउ ने कहा, "उनके बचने का एकमात्र जरिया बॉक्सिंग के रिंग में उनकी कामयाबी और उससे भी ज्यादा उनके शरीर के फिटनेस पर निर्भर करेगा."
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, बाउ कहते हैं, "तस्वीर लेने से पहले तकरीबन महीने भर तक उस प्रशिक्षण शिविर में मैं रोज जाता रहा. धीरे धीरे यह साफ होने लगा कि ये वो बच्चे हैं जो थाईलैंड के हाशिए पर छूट गए हैं. ये एक ही साथ सराहे भी जाते हैं और नकारे भी, असभ्य भी हैं और लाचार भी, निर्दोष भी हैं और थके-हारे भी. उनका संरक्षण भी किया जा रहा है और उपभोग भी. इन्हीं विरोधाभासों से मुझे इस सिरीज को बनाने की प्रेरणा मिली."
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, "इन बच्चों को तेज गर्मी में ट्रेनिंग लेनी होती है और यह उनके बदन के लिए कड़ी सजा की तरह ही होता है. इन्हें जंगली और क्रूर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है."
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, बाउ कहते हैं, "इन लड़कों की आमदनी उनके गंदे से ट्रेनिंग कैम्प को चालू रखने में खर्च की जाती है. उनके गुजर बसर के लिए थोड़ी ही रकम मुहैया कराई जाती है. ."
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, न्यू यॉर्क में सोहो गैलरी की 18 वीं राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा में नोअ डेविड बाउ की इस सिरीज को पहला पुरस्कार दिया गया है.
म्वे थाई बॉक्सर, नोअ डेविड बाउ
इमेज कैप्शन, अमरीका के 35 राज्यों में से कुल 152 फोटोग्राफरों ने अपनी एक हज़ार से भी ज्यादा तस्वीरें प्रतियोगिता के लिए भेजी.