साउथैंपटन टेस्ट: भारत 330 रन पर सिमटा

इमेज स्रोत, Getty
साउथैंपटन में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 569 रनों के जवाब में खेल के चौथे दिन भारत की पहली पारी 330 रनों पर सिमट गई.
इस तरह इंग्लैंड को भारत पर पहली पारी में 239 रनों की बढ़त मिल गई है. लेकिन भारत को फ़ॉलोऑन न देकर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका.
एंडरसन की शानदार गेंदबाज़ी
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और मोईन अली ने दो विकेट लिए.
पांच मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से शिकस्त दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








