तीसरा टेस्ट: पहला दिन इंग्लैंड के नाम

इमेज स्रोत, Reuters
भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेज़बान टीम ने दो विकेट पर 247 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा जब मोहम्मद शमी की गेंद पर रॉबसन जडेजा को कैच दे बैठे.
इसके बाद कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बैलेंस के साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की.
कुक पांच रन से शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा की गेंद पर धोनी ने कुक का कैच लपका.
कुक के जाने के बाद इयान बेल ने बैलेंस का साथ दिया. बैलेंस 104 और बेल 16 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं.
टीम में बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. दूसरे टेस्ट के हीरो इशांत शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
उनकी जगह पंकज सिंह को टीम में शामिल किया गया है. ये पंकज सिंह का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है.
इसके अलावा गेंदबाज़ स्टुअर्ट बिन्नी की जगह टीम में रोहित शर्मा को लाया गया है.
इंग्लैंड की टीम में भी तीन बदलाव हुए हैं.
जोस बटलर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोआकेस को शामिल किया गया है.
दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था. लॉर्डस में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 95 रनों से जीता था.
इस तरह पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला में भारत ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना रखी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












