ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल: वायरस से 53 पीड़ित

इमेज स्रोत, SNS
अगले हफ्ते शुरू हो रहे ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के खेलगांव में एक वायरस से संक्रमित होने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ कर 53 हो गई है.
शनिवार को पांच और लोगों के इस वायरस से पीड़ित होने का पता चला जबकि 48 लोग पहले से ही इससे पीड़ित हैं.
इस वायरस से उल्टी लगने और शरीर में पानी की कमी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या घट रही है.
एक अस्थायी शौचालय को इस वायरस के फैलने का कारण बताया जा रहा है. अब इस शौचालय को बंद कर दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार कोई खिलाड़ी या टीम अधिकारी इससे पीड़ित नहीं हैं.
बुधवार को सेल्टिक पार्क में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन होगा. इन खेलों में 71 देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो खेल गांव में ठहरे हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








