जो काम रहाणे ने किया, सचिन ने नहीं

इमेज स्रोत, AFP
सचिन तेंदुलकर को उनके प्रशंसक महानतम बल्लेबाज़ मानते हैं. सचिन ने दुनिया के करीब-करीब हर क्रिकेट मैदान पर अपना शानदार खेल दिखाया है लेकिन लॉर्ड्स पर वो ये कारनामा नहीं कर पाए. गुरुवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान अजिंक्य रहाणे ने भी लॉर्ड्स पर शतक लगा दिया.
लेकिन सचिन के नाम लॉर्ड्स पर कोई टेस्ट शतक नहीं है.
जानिए उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में जो लॉर्ड्स पर शतक लगा पाए और उन पांच बल्लेबाज़ों के बारे में जो शतक नहीं लगा पाए.
लॉर्ड्स पर शतक लगाने वाले टॉप फ़ाइव भारतीय
1. दिलीप वेंगसरकर - वेंगसरकर के नाम लॉर्ड्स पर तीन शतक हैं.
2. वीनू मांकड़ - वीनू मांकड़ लॉर्ड्स पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे.
3. सौरव गांगुली - गांगुली ने लॉर्ड्स पर अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था.
4. अजीत अगरकर - अगरकर ने लॉर्ड्स पर अपने पहले ही मैच में 109 रन की नाबाद पारी खेली थी.
5. अजिंक्य रहाणे - लॉर्ड्स पर अपने पहले मैच में शतक लगाकर रहाणे ने भारत को मुश्किल से बचाया.
लॉर्ड्स पर शतक लगाने में नाकाम रहे टॉप फ़ाइव भारतीय

इमेज स्रोत, Getty
1. सुनील गावस्कर - 10,000 से ज़्यादा रन और 34 टेस्ट शतक लेकिन लॉर्ड्स पर एक भी नहीं.
2. सचिन तेंदुलकर - सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए लेकिन इनमें लॉर्ड्स पर एक भी नहीं है.
3. वीवीएस लक्ष्मण - 17 शतक लेकिन लॉर्ड्स पर एक भी शतक नहीं
4. वीरेंद्र सहवाग- भारत के लिए दो तिहरे शतक समेत 23 शतक लगाए हैं लेकिन लॉर्ड्स पर एक भी शतक नहीं.
5. मोहिंदर अमरनाथ - विदेशी मैदानों पर बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले मोहिंदर अमरनाथ ने 11 टेस्ट शतक लगाए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












