रहाणे के शतक से भारत की लॉर्ड्स में वापसी

इमेज स्रोत, PA

लॉर्ड्स में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत भारत की एक बार फिर मैच में वापसी हो गई. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन तमाम हालात अपने पक्ष में होने के बावजूद फ़ायदा उठाने में नाकाम रहा.

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने नौ विकेट के नुक़सान पर 290 रन बना लिए हैं.

मोहम्मद शमी 14 और ईशांत शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.

गेंदबाज़ों के लिए अच्छी इस पिच पर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला. भारत ने सात विकेट 145 रनों के स्कोर पर ही खो दिए थे.

मगर रहाणे के 103 रनों की वजह से भारत 290 तक स्कोर खड़ा कर पाया.

रहाणे का टेस्ट में यह दूसरा सैकड़ा था.

उनके शतक में 15 चौके और एक यादगार छक्का शामिल है.

साझेदारी

रहाणे ने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ साझेदारी में 90 रन जोड़े जबकि मोहम्मद शमी के साथ उनकी साझेदारी ने 40 रन बटोरे.

इमेज स्रोत, Allsport

पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में भारत और इंग्लैंड ने अभी तक ट्रेंटब्रिज में पहला टेस्ट खेला था जो ड्रॉ रहा.

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने पहले दिन तीन विकेट लिए.

एंडरसन अगले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने लेवल तीन के आरोपों का सामना करने वाले हैं

उनके ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से कहासुनी की शिकायत की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>