इंग्लैंड अब भी भारत से 105 रन पीछे

इमेज स्रोत, Reuters
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 352 रन बना लिए हैं.
स्टम्प के समय जो रूट 78 और जेम्स एंडरसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी एक विकेट पर 43 रन से आगे शुरू की.
एक समय जब इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट खोकर 202 रन था, तब उस पर फॉलोऑन का ख़तरा मंडरा रहा था.
ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो रूट के साथ 78 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को ख़तरे से उबार लिया.
ब्रॉड ने 47 रन बनाए. उनके अलावा सैम रॉबसन ने 59 और गैरी बैलेंस ने 71 रनों की पारी खेली.

इमेज स्रोत, AP
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 61 रन देकर चार, ईशांत शर्मा ने 109 रन देकर तीन और मोहम्मद शमी ने 98 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए थे.
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी भारत से 105 रन पीछे है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












