लुई हेमिल्टन ने जीती ब्रिटिश फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर लुई हेमिल्टन ने आगे चल रहे अपनी ही टीम के ड्राइवर को पछाड़कर ब्रिटिश फॉर्मूला वन ग्रां प्री प्रतियोगिता जीत ली है.
यह रेस इंग्लैंड के सिल्वरस्टोन रेस सर्किट में रविवार को हुई.
आधी रेस में मर्सीडीज़ टीम के ही ड्राइवर निको रोज़बर्ग की कार सबसे आगे थी और हेमिल्टन उनसे आगे निकलने की कोशिश में थे, लेकिन रोज़बर्ग की कार का गियरबॉक्स खराब हो गया.
रोज़बर्ग पहली बार खेल से बाहर हुए और हेमिल्टन चार अंक हासिल करने में सफल रहे.
अब रोज़बर्ग के 165 अंक के मुक़ाबले उनके 161 अंक हो गए हैं और अभी 10 रेस बाक़ी हैं.
विलियम्स की ओर से फ़िनलैंड के वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे. वह हेमिल्टन से 30.1 सेकेंड पीछे थे.
तीसरे स्थान पर रेड बुल की ओर से ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकॉर्डो रहे जो वाल्टेरी बोटास से भी 16.3 सेकेंड पीछे थे.
सेबेस्टियन पांचवें स्थान पर

इमेज स्रोत, Reuters
जैसे ही रेस शुरू हुई, फ़ेरारी 2007 के चैंपियन किमी रायकोनेन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोनाको 2000 के बाद यह पहली बार है जब शुरुआती लैप में ही रेस रोकनी पड़ी.
फिर से जब रेस शुरू हुई, तो सबसे आगे एक सेफ़्टी कार को दौड़ाया गया.
निको रोज़बर्ग की कार में 20 लैप के बाद से ही दिक़्क़त शुरू हो गई थी. नौ लैप बाद ही उन्होंने कार धीमा कर ली और किनारे खड़ी कर बाहर आ गए.
पांचवें स्थान के लिए रेड बुल के सेबेस्टियन वेटेल ने फ़ेरारी के फ़र्नांडो ओलोंसो को कड़े संघर्ष में पीछे छोड़ दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












