फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर्स ने बच्चों की मदद के लिए अपनी कुछ तस्वीरों को नीलाम किया.
इमेज कैप्शन, फ़ॉर्मूला वन के स्टार ड्राइवर्स की इस तस्वीर में नज़र आ रहे हैं जुआन रमिरेज़, डेमियन लेब्रुएली, माइक हॉर्न, क्रिस बेथेल, जिम डफ़ी, एलन लीयर, ब्रियन ब्राउन, डेनिस फॉर्च्यून, जॉर्ज लैंक्कैस्टर और गीएडो वान डेर
इमेज कैप्शन, फ़ॉर्मूला वन के ड्राइवर एड्रियन सुटिल कहते हैं कि उन्होंने यह तस्वीर आल्प्स, स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के दौरान खींची थी.
इमेज कैप्शन, निको रोज़बर्ग बताते हैं कि यह अपनी यह तस्वीर ख़ुद उन्होंने खींची थी.
इमेज कैप्शन, फ़र्नेंडो एलोन्सो कहते हैं कि उन्होंने यह तस्वीर इतालवी ग्रां पिक्स 2013 जीतने के बाद खींची थी. तस्वीर में नज़र आ रहे हैं उनके चाहने वाले.
इमेज कैप्शन, सेबेस्टियन वेटल अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं कि उन्हें पहाड़ों पर चढ़ने का शौक़ हमेशा से रहा है और इससे उन्हें अपने खेल में भी मदद मिलती है.
इमेज कैप्शन, लुईस हेमिल्टन बताते हैं कि साल की आख़िरी रेस हर हमेशा ब्राज़ील में होती है और यह तस्वीर उन्होंने रियो में खींची थी.
इमेज कैप्शन, पॉल डी रेस्टा ने सिंगापुर में आयोजित ड्राइवर्स परेड के दौरान यह तस्वीर खींची थी.
इमेज कैप्शन, जेनसन बटन कह रहे हैं- साथियों, कड़ी मेहनत के लिए आपका शुक्रिया.
इमेज कैप्शन, मार्क वेबर ने यह तस्वीर फ्रेंच आल्पस में साइकिलिंग के दौरान उतारी थी.
इमेज कैप्शन, मार्टिन ब्रंडल बताते हैं कि उनकीं खींची गई ये तस्वीर विज़न स्पोर्ट्स पब्लिशिंग की किताब में भी ख़ासतौर पर नज़र आएगी.