कोलंबिया ने जापान को, ग्रीस ने आइवरी कोस्ट को हराया

जापान और कोलंबिया का मुक़ाबला

इमेज स्रोत, Getty

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को ग्रुप सी में कोलंबिया ने जापान को 4-1 से मात दी तो ग्रीस ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हराया.

इसके साथ ही कोलंबिया ने इस ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए और ग्रीस ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम सोलह में अपनी जगह पक्की की.

जापान ने कोलंबिया के ख़िलाफ पहले हाफ़ तक कड़ा संघर्ष किया और उसे 1-1 की बराबरी तक भी रोका, लेकिन उसके बाद का खेल कोलंबिया के नाम रहा. कोलंबिया के लिए पहला गोल खेल के 17वें मिनट में पेनल्टी किक पर सुआडराडो ने दागा.

इसके बाद जापान ने जवाबी हमला बोला और मध्यांतर से ठीक पहले ओकाज़ाकी के गोल की मदद से स्कोर 1-1 किया. मध्यांतर के बाद कोलंबिया ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया.

कोलंबिया के जैक्सन मार्टिनेज़ ने 55वें और 82वें मिनट में गोल कर जापान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

कोलंबिया के लिए अंतिम और चौथा गोल रोड्रीगेज़ ने खेल समाप्त होने से ठीक पहले 90वें मिनट में किया.

कोलंबिया ने इस विश्व कप में अभी तक अपने तीनों मैच जीते है. कोलंबिया को लेकर जाने माने फुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते हैं कि यह टीम डार्क हॉर्स साबित हो सकती है.

ग्रीस की टीम जीत का जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, AFP GETTY

अब नॉकआउट दौर में उसका सामना उरुग्वे से होगा. दक्षिण अमरीका की दो टीमों के बीच ज़बरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा.

एक अन्य मैच में ग्रीस ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

इस तरह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए भी आइवरी कोस्ट का अभियान पहले ही दौर में समाप्त हुआ.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>