नेमार का जादू फिर दिखा

कैमरून के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में ब्राज़ील के स्ट्राइकर नेमार ने दो गोल किए. आप भी देखिए उनके अंदाज़.

नेमार
इमेज कैप्शन, ग्रुप ए में ब्राज़ील ने कैमरून को 4-1 से हरा दिया है. मैच में दो गोल करने के बाद नेमार 'गोल्डन बूट' के प्रबल दावेदार बन गए हैं.
नेमार
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के स्ट्राइकर नेमार ने मैच के 17वें मिनट में पहला गोल किया.
नेमार
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के लिए नेमार ने ही मैच के 34वें मिनट में दूसरा गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
रियो दि जनेरो
इमेज कैप्शन, रियो दि जनेरो में टीवी स्क्रीन पर मैच देख रहे ब्राज़ील के समर्थकों का उत्साह स्टेडियम में बैठे दर्शकों से कम नहीं था.
कैमरून
इमेज कैप्शन, कैमरून के लिए मैच के 26वें मिनट में माटिप ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया था.
फ़र्नानडीनो
इमेज कैप्शन, फ़र्नांडिन्हो ने भी ब्राज़ील के लिए एक गोल किया.
राजकुमार हैरी
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील-कैमरून मुक़ाबले की एक ख़ास बात ये भी रही कि ब्रिटेन के प्रिंस हैरी भी दर्शकों में मौजूद थे.