इस विश्व कप के टॉप छह स्कोरर्स

इमेज स्रोत, AP
विश्व कप फ़ुटबॉल में अब मुक़ाबले दिन-प्रतिदिन रोचक होते जा रहे हैं. स्पेन और इंग्लैंड के बाहर होने के बाद अब आख़िरी 16 में पहुँचने की रेस भी अंतिम दौर में हैं.
आइए नज़र डालते हैं अभी तक इस विश्व कप के छह टॉप स्कोरर्स पर.
1. नेमार (ब्राज़ील)- चार गोल

इमेज स्रोत, Getty
नेमार ने ब्राज़ील की ओर से तीनों ग्रुप मैचों में हिस्सा लिया है और अपनी टीम के आख़िरी 16 में पहुँचने में अहम भूमिका निभाई है. नेमार ने क्रोएशिया के ख़िलाफ़ दो गोल और कैमरून के ख़िलाफ़ दो गोल मारे.
2. करीम बेन्ज़ेमा (फ़्रांस)- तीन गोल

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांस ने अभी तक दो ही ग्रुप मैच खेले हैं. होंडूरास के ख़िलाफ़ मैच में बेन्ज़ेमा ने तीन में दो गोल मारे, जबकि स्विट्ज़रलैंड के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने पाँच में से एक गोल मारे.
3. टॉमस मुलर (जर्मनी)- तीन गोल

इमेज स्रोत, REUTERS
टॉमस मुलर ने भी दो मैचों में तीन गोल स्कोर किए हैं. पुर्तगाल के ख़िलाफ़ अपने पहले ही ग्रुप मैच में जर्मनी ने 4-0 से जीत हासिल की थी. इन चार गोल में तीन गोल टॉमस मुलर के थे. घाना और जर्मनी का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था और इस मैच में मुलर कोई भी गोल नहीं कर पाए थे.
4. आर्येन रॉबेन (नीदरलैंड्स)- तीन गोल

इमेज स्रोत, AP
नीदरलैंड्स ने अपने पहले ही मैच में मौजूदा चैम्पियन स्पेन को 5-1 से रौंद दिया था. इस मैच में रॉबेन ने दो गोल मारे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में भी उन्होंने एक गोल मारे. जबकि चिली के ख़िलाफ़ 2-0 से मिली जीत में वे एक भी गोल नहीं मार पाए.
5. रॉबिन वैन पर्सी (नीदरलैंड्स)- तीन गोल

इमेज स्रोत, AP
नीदरलैंड्स के रॉबिन वैन पर्सी ने दो मैच में तीन गोल मारे हैं. चिली के ख़िलाफ़ मैच में वो दो पीला कार्ड मिलने के कारण नहीं खेल पाए. स्पेन के ख़िलाफ़ मैच में रॉबेन के अलावा पर्सी ने भी दो गोल मारे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में भी उन्होंने एक गोल मारे थे.
6. ईनर वैलेन्सिया (इक्वेडोर)- तीन गोल

इमेज स्रोत, AFP
वैलेन्सिया ने दो मैच में तीन गोल मारे हैं. स्विट्ज़रलैंड के ख़िलाफ़ मैच में इक्वेडोर की टीम 2-1 से हार गई थी. इस मैच में इक्वेडोर की ओर से एकमात्र गोल वैलेन्सिया ने ही मारा था. होंडूरास के ख़िलाफ़ मैच में इक्वेडोर को जीत मिली और इसमें दोनों गोल वैलेन्सिया ने ही मारे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












