इटली और उरुग्वे में 'करो या मरो' का मुक़ाबला

इमेज स्रोत, AFP
ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को भी चार मैच खेले जाएंगे.
ग्रुप-डी में मैचों में इटली का सामना उरुग्वे से और कोस्टारिका का सामना इंग्लैंड से होगा. वही ग्रुप-सी में जापान का सामना कोलंबिया से और ग्रीस का सामना आइवरी कोस्ट से होगा.
फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया का मानना है कि उरुग्वे और इटली के बीच दिलचस्प मुक़ाबला है. दोनों टीमों के एक समान 3-3 अंक हैं.
इटली गोल अंतर में उरुग्वे से थोड़ा बेहतर है इसलिए अगर यह ड्रॉ भी खेलती है तो दूसरे स्थान पर रहेगी जबकि उरुग्वे को हर हाल में जीतना ही होगा.
प्रतिष्ठा
एक अन्य मुक़ाबले में इंग्लैड और कोस्टारिका आमने-सामने होंगे. इंग्लैंड तो अपने पहले दोनों मैच हारकर पहले ही अगले दौर की रेस से बाहर हो चुका है.
अब वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलेगा.
मंगलवार को ही ग्रुप-सी में जापान का सामना कोलंबिया से और ग्रीस का सामना आइवरी कोस्ट से होगा.
इस ग्रुप से कोलंबिया पहले ही दो मैच जीतकर छह अंकों के साथ दूसरे दौर में पहुंच ही चुका है. नोवी कपाड़िया यहां असली संघर्ष ग्रीस और आइवरी कोस्ट में मानते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












