'किस' के बदले मिला मैच का टिकट

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, शोभन सक्सेना
- पदनाम, ब्राज़ील से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
एडमा और कार्ला ब्राज़ील के शहर क्यूआबा में रहती हैं, जहां बोस्निया और नाइजीरिया के बीच शनिवार को मैच खेला गया.
चूंकि दोनों के पास टिकट नहीं थे, इसलिए उन्होंने स्टेडियम के आसपास टिकट खरीदने की कोशिश की. उन्होंने कई लोगों से कहा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हालांकि खेल शुरू होने से एक घंटा पहले उन्हें बात बनती हुई नज़र आई.
हुआ यूं कि एक टूरिस्ट उनके पास आया और उसने उन्हें टिकट देने की पेशकश की, लेकिन टिकट के बदले पैसे लेने की जगह उसने चुंबन मांगा.
एडमा ने बताया, "उसने देखा कि हम टिकट की तलाश कर रहे हैं. उसने मुझे अपना टिकट दिया और कहा: 'अब मुझे एक किस तो मिलनी ही चाहिए.' मैंने उसके चेहरे को चूमा, लेकिन उसने मुंह पर किस करने के लिए कहा. इसके बाद वह हंसता हुआ चला गया."
लेकिन इस अजीब सी लगने वाली घटना ने दोनों लड़कियों को एक दूसरी परेशानी में डाल दिया. दरअसल उनमें से केवल एक को ही टिकट मिला था.
इसलिए किस देने के बावजूद दोनों एक और टिकट की तलाश में स्टेडियम के चारों ओर चक्कर काटती रहीं.
ग़ज़नी स्टाइल में घुसपैठ

इमेज स्रोत, AP
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार कोई मैच मैदान में घुसपैठ के चलते बाधित हुआ. ऐसा शनिवार को फोर्टलेज़ा में जर्मनी और घाना के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ.
मैंच के सेकेंड हाफ़ के दौरान सात मिनट का खेल हो चुका था, तभी एक आदमी बिना शर्ट के मैदान में दाखिल हुआ. आधिकारिक ब्रॉडकॉस्टर ने तुरंत उसकी तस्वीरों को काट दिया.
फुटबॉल का वह फैन मैदान के बीच तक पहुंच गया और उन्होंने घाना के खिलाड़ियों को बधाई दी. इतने में ही उन्हें सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया.
उस व्यक्ति ने अपने सीने और पीठ पर बड़े-बड़े अक्षरों में अपना टेलीफ़ोन नंबर और ईमेल आईडी लिख रखा था.
खबर देने वालों की ख़बर

इमेज स्रोत, Jale Berahimi twitter
इस वर्ल्ड कप में कोस्टा रिका एक सनसनी बनकर उभरा है. उसने इटली, इंग्लैंड और उरुग्वे के ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
और ऐसा नहीं है कि यह देश केवल खेल के मैदान पर ही अपना ध्यान खींच रहा है, बल्कि मैदान के बाहर कोस्टा रिका के एक पत्रकार काफ़ी नाम कमा रहे हैं.
उनका नाम जाले बेराहीमी है और वो सेंट्रल अफ्रीकन कंट्री के टीवी नेटवर्क में काम करती हैं.
जबसे वह ब्राज़ील वर्ल्ड कप कवर करने आई हैं, स्टेडियम और समुद्र तटों की उनकी तस्वीरों को काफी तारीफ़ मिल रही है.
कोस्टा रिका के समाचार पत्र लांस योन के मुताबिक़ बेराहीमी ब्राज़ील में वास्तव में लोगों का ध्यान खींचने के लिए हैं. स्पोर्ट्स कवर करने वाले पत्रकार हमारे पास भी हैं, लेकिन वर्ल्ड कप सिर्फ़ इतना ही नहीं है. लोगों में और भी कई तरह की उत्सुकताएं हैं.
माराडोना का जाना गज़ब ढा गया

इमेज स्रोत, AP
अर्जेंटीना के सबसे बड़े फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना बोस्निया के ख़िलाफ़ खेले गए अपनी टीम का पहला मैच नहीं देख सके. हालांकि शनिवार को ईरान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान वह स्टेडियम में थे.
लेकिन मैच के अंतिम मोड़ तक पहुंचने से ठीक पहले माराडोना ने वहां से जाना बेहतर समझा.
इसके साथ ही माराडोना मैसी के उस खूबसूरत शॉट को देखने से वंचित रह गए, जिसने न सिर्फ़ ईरान पर 1-0 से जीत पक्की की, बल्कि जिसने वर्ल्ड कप प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील के लिए जगह भी पक्की कर दी.
अर्जेंटीना में माराडोना को "कोल्ड फ़ीट" भी कहा जाता है. ऐसे में मैसी ने जब गोल किया, तो अर्जेंटीना के समर्थकों ने चिल्लाकर कहा कि, "कोल्ड फ़ीट चले गए और हम जीत गए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












