महारानी से 'किस' की मांग?

इमेज स्रोत, Getty
इंग्लिश टीम के लिए मशहूर गायक मिक जैगर की शुभकामना एक बार फिर अशुभ साबित हुई. इटली के ख़िलाफ़ पहले मैच के लिए जैगर ने इंग्लिश टीम को शुभकामना दी थी और टीम हार गई.
उरुग्वे के ख़िलाफ़ मैच से पहले भी जैगर ने टीम को जीत की शुभकामना दी, लेकिन टीम एक बार फिर हार गई और विश्वकप से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई.
इस मैच से पहले जैगर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "आगे बढ़ो इंग्लैंड! इस मैच को जीतना है!" साल 2010 में जैगर अपने बेटे लुकास के साथ कई मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे. जैगर ने तब ब्राज़ील सहित जिस भी टीम को सपोर्ट किया था, वह बुरी तरह फ़्लॉप रही. तबसे उन्हें अशुभ माना जाता है.
जिस दिन इंग्लैंड की टीम उरुग्वे के साथ खेली, उस दिन जैगर अपने बैंड के साथ जर्मनी में थे, लेकिन उनका बेटा लुकास साओ पालो स्टेडियम में अपनी मां लूसियाना गिमेनेज़ के साथ मौजूद थे. लुकास जहां इंग्लैंड की जर्सी में थे, वहीं उनकी टीवी प्रस्तोता ने ब्राज़ीली टीम की शर्ट के ऊपर चेल्सी का कोट पहना था.
इंग्लैंड की हार के बाद ब्राज़ील के प्रशंसक जैगर और उनके परिजनों से कोई शुभकामना नहीं चाहते हैं.
'किस' की शर्त

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड की विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन इटली की मदद से टीम यह चमत्कार कर सकती है. इसके लिए इंग्लिश टीम को अपनी आख़िरी लीग मैच में केवल कोस्टा रिका को हराना होगा बल्कि यह भी दुआ करनी होगी कि इटली कोस्टा रिका और उरुग्वे दोनों को हरा दे.
इस जटिल समीकरण को समझते हुए इटली के स्टार स्ट्राइकर बालोटेली ने इस चमत्कार को हासिल करने के लिए इंग्लैंड की पूरी मदद करने का प्रस्ताव रखा है. बालोटेली ने ट्विटर पर यह देते हुए एक शर्त भी रख दी है.
बालोटेली ने ट्वीट किया, "अगर हम कोस्टा रिका को हरा देते हैं, तो मैं अपने गालों पर एक 'किस' चाहूंगा, वो भी महारानी से."
यह पता नहीं है कि महारानी ने इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया जताई है.
पत्रकार हसीना

इमेज स्रोत, Twitter
आमतौर पर फ़ुटबॉलरों की बीवियां और प्रेमिकाएं विश्वकप के ब्यूटी सेक्शन में सुर्खियां बनती हैं लेकिन इस बार ख़ूबसूरत महिला संवाददाता सुर्ख़ी बन रही हैं.
मैक्सिको की नीली आंखों और सुनहरे बालों वाली पत्रकार वेनेसा हप्पनकोटन ब्राज़ील में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
मंगलवार को मैक्सिको और ब्राज़ील के बीच खेले गए मैच के दौरान वेनेसा इंटरनेट पर छाई रहीं. फ़ोर्टालेज़ा के स्टेडियम में ली गई उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
विश्व कप कवर करने ब्राज़ील पहुंचीं वेनेसा स्टेडियमों में फ़ुटबॉल पर गंभीर बातें करती हैं और बिकिनी पहने बीच पर दूसरे मुद्दों पर ज्ञान देती है. उन्हें ट्विटर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करना पसंद है. साथ ही वह यह बताना भी नहीं भूलतीं कि वह मैक्सिको में एक रियलिटी डांस शो जीत चुकी हैं.
ब्राज़ील की चाल

इमेज स्रोत, AFP
मेज़बान ब्राज़ील के खिलाड़ियों और कोच ने अपनी रणनीति दूसरों से छिपाए रखने के लिए एक अनोखी युक्ति निकाली है.
एक-दूसरे से बात करते समय अब वे अपने मुंह को हाथ से ढक लेते हैं ताकि कोई उनके होंठों को पढ न सके. मैचों का सजीव प्रसारण होता है और खिलाड़ियों की हर हरकत पर कैमरे की नज़र रहती है.
टीम को गुप्त तरीक़े से आपस में बात करने को कहा गया है क्योंकि ऐसी रिपोर्ट हैं कि दूसरी टीमें ब्राज़ील के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लिप मूवमेंट को पढ़ने वाले विशेषज्ञों की सेवाएं ले रही हैं.
ऐसे में न केवल ब्राज़ील के खिलाड़ी सावधानी बरत रहे हैं बल्कि कोच लुईज़ फ़ेलिप स्कोलारी और उनका सपोर्ट स्टाफ़ भी एक-दूसरे से आंखों ही आंखों में बातें कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140619_iraq_situation_analysis_zubair_tk.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












