सर चढ़ा फ़ुटबॉल विश्व कप का बुख़ार

फ़ुटबॉल विश्व कप शुरु होने में अब बस एक ही दिन बचा है. भारत में भी फ़ैन्स खेल के लिए अपनी दीवानगी दिखाने के अनोखे तरीक़े अपना रहे हैं.

भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, भारत समेत दुनिया भर में फ़ुटबॉल फ़ैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं 12 जून का जब विश्व कप शुरु हो रहा है.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, खेल के दीवाने पूरी तरह इसके रंग में रंग चुके हैं....और शुरुआत सर पर पेंट करवाने से हुई है! ये तस्वीर है मुंबई के एक फ़ैन की.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील नहीं जा सकते तो क्या हुआ...यहीं, भारत में खेल का रोमांच और मज़ा लेंगे.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, जितने लोग, उतने ही अनोखे अंदाज़!
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, कोलकाता में ब्राज़ीली फ़ुटबॉलर नेयमार की मूर्ति पर काम करता एक कारीगर.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, कोलकाता के 27 साल के सजल मोहंती वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी की चार फ़ीट ऊंची प्रतिकृति बना रहे हैं.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, हर फ़ैन की अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी होता है. समर्थन जताने के लिए पसंदीदा खिलाड़ी के नाम वाली टीशर्ट भी पहनी जा सकती है. ये तस्वीर गुवाहाटी की है.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, दीवारों पर भी रंग है विश्व कप का.
भारत में विश्व कप फ़ुटबॉल की दीवानगी
इमेज कैप्शन, तो बस कुछ घंटों का इंतज़ार और फिर एक महीने तक 'ईट फ़ुटबॉल, ड्रिंक फ़ुटबॉल, स्लीप फ़ुटबॉल एंड एंजॉय फ़ुटबॉल...'