क्या ख़ौफ़ सता रहा है ब्राज़ील को?

नेमार

इमेज स्रोत, Getty

मेज़बान ब्राज़ील का एक ऐसा डर जो उसे कैमरून के ख़िलाफ़ मैच को जीतने के बजाय ड्रॉ कराने पर मजबूर कर सकता है.

विश्व कप फ़ुटबॉल में कुछ ऐसा ही गणित हो सकता है कि ब्राज़ील, कमज़ोर कैमरून को हराने के बजाय उससे मैच बराबर करना चाहे.

STYअंतिम 30 सेंकेंड में हुए गोल ने पुर्तगाल को बचायाअंतिम 30 सेंकेंड में हुए गोल ने पुर्तगाल को बचायाएक बेहद रोमांचक मैच में आखि़री के 30 सेंकड्स में गोल करके पुर्तगाल ने अपनी निश्चित नज़र आ रही हार को ड्रॉ में बदल दिया और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखीं. 2014-06-23T01:24:34+05:302014-06-23T05:38:30+05:302014-06-23T05:38:30+05:302014-06-23T10:51:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दरअसल अंतिम 16 में ग्रुप की ए की शीर्ष टीम का मुक़ाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा.

अगर ब्राज़ील ग्रुप ए में शीर्ष पर रहती है और नीदरलैंड्स ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहती है तो प्री क्वार्टरफ़ाइनल में इन दोनों शक्तिशाली टीमों की मुलाक़ात हो सकती है.

नीदरलैंड्स जिस कदर फ़ॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए ब्राज़ील इस टूर्नामेंट में इतनी जल्दी उससे टक्कर लेने का जोख़िम नहीं उठाना चाहेगा.

नीदरलैंड्स बनाम चिली

नीदरलैंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty

सोमवार को ग्रुप बी में नीदरलैंड्स और चिली की टक्कर होगी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े नौ बजे होगा.

STYअल्जीरिया की शानदार जीत, बेल्जियम भी पहुंचा अगले दौर मेंअल्जीरिया की शानदार जीत, बेल्जियम भी पहुंचा अगले दौर मेंग्रुप एच के एक मैच में अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. वहीं एक अन्य मैच में बेल्जियम ने रूस को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया.2014-06-23T00:29:38+05:302014-06-23T01:47:50+05:302014-06-23T02:25:18+05:302014-06-23T02:25:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दोनों ही टीमें ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और आक्रमक फ़ुटबॉल खेल रही हैं.

फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया इस मैच के बारे में कहते हैं, "नीदरलैंड्स के लिए इस मैच में मुश्किलें आ सकती हैं. क्योंकि चिली बेहतरीन फ़ुटबॉल खेल रही है. जिस तरह से स्पेन को उन्होंने 2-0 से हराया उससे उनकी ताकत पता चलती है."

नोवी आगे कहते हैं, "नीदरलैंड्स के बेहतरीन खिलाड़ी रॉबिन वैन पर्सी को दो पीले कार्ड दिखाए जा चुके हैं इसलिए वो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उम्मीद है कि उनकी जगह जर्मन लीग में खेलने वाले क्लास यान हुंतला खेलेंगे."

स्पेन बनाम ऑस्ट्रेलिया

स्पेन के प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty

ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में स्पेन और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई मतलब नहीं क्योंकि दोनों ही टीमें बाहर हो चुकी हैं.

PGLब्राज़ील से तेहरान तक हार का जश्नब्राज़ील से तेहरान तक हार का जश्नविश्व कप फ़ुटबॉल में ईरान की टीम अर्जेंटीना से 0-1 से हार गई. लेकिन अर्जेंटीना जैसी मज़बूत टीम को कड़ी टक्कर देने का जश्न ईरानी समर्थकों ने जमकर मनाया. ब्राज़ील से लेकर ईरान तक ये जश्न जारी रहा. 2014-06-22T06:40:54+05:302014-06-22T07:35:00+05:302014-06-22T07:35:45+05:302014-06-22T07:35:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2

स्पेन सिर्फ़ अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. वो नहीं चाहेगी कि पिछली बार की चैंपियन होने के नाते इस विश्व कप से वो बिना किसी जीत के ही रुख़सत हो जाए.

उनके कई वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे डेविड विया, फ़र्नांडो टॉरेस और ज़ावी जैसे खिलाड़ियों का ये अंतिम विश्व कप है. ऐसे में वो एक जीत के साथ घर वापसी करना चाहेंगे.

यै मैच भारतीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे होंगे. तब तक ग्रुप बी के दोनों मैच ख़त्म हो चुके होंगे. ऐसे में ब्राज़ील की रणनीति इस बात पर निर्भर होगी कि नीदरलैंड्स और चिली के बीच मैच का रिज़ल्ट क्या हुआ?

मैक्सिको बनाम क्रोएशिया

गिलेर्मो ओचा

इमेज स्रोत, AFP

ग्रुप बी के ही दूसरे मैच में मैक्सिको और क्रोएशिया की टीम भिडेंगी. मैक्सिको को अगले राउंड में पहुंचने के लिए महज़ ड्रॉ की ज़रूरत है. लेकिन क्रोएशिया को आगे जाना है तो उन्हें ये मैच जीतना ही होगा.

PGLफ़ीफ़ा विश्व कप: ऐसी दीवानगी देखी नहींफ़ीफ़ा विश्व कप: ऐसी दीवानगी देखी नहींपूरी दुनिया में फ़ुटबॉल का बुखार अपने चरम पर है. विश्व कप में शुक्रवार को फ़्रांस और कोस्टा रिका ने अपने-अपने मुक़ाबले जीते. देखिए कैसे इनके प्रशंसको ने मनाया जश्न. 2014-06-21T07:40:49+05:302014-06-21T08:19:32+05:302014-06-21T08:19:32+05:302014-06-21T08:41:03+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हालांकि क्रोएशिया ने अपना पिछला मैच कैमरून से 4-0 के भारी अंतर से जीता था लेकिन मैक्सिको के ज़बरदस्त गोलकीपर गिलेर्मो ओचा को भेदना उनके लिए मुश्किल होगा.

ओचा ने ब्राज़ील के ख़िलाफ़ मैच में कई शानदार बचाव करके मैच ड्रॉ कराया था. क्रोएशिया की टीम स्टाइकर मारियो मंदज़ुकिच के आने से मज़बूत हुई है. लुका मॉदरिच भी अच्छे फ़ॉर्म में हैं. ऐसे में मैच दिलचस्प रहेगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>