ब्राज़ील से तेहरान तक हार का जश्न

विश्व कप फ़ुटबॉल में ईरान की टीम अर्जेंटीना से 0-1 से हार गई. लेकिन अर्जेंटीना जैसी मज़बूत टीम को कड़ी टक्कर देने का जश्न ईरानी समर्थकों ने जमकर मनाया. ब्राज़ील से लेकर ईरान तक ये जश्न जारी रहा.

अर्जेंटीना के समर्थक
इमेज कैप्शन, शनिवार को विश्व कप फ़ुटबॉल में अर्जेंटीना और ईरान की टीमें आमने-सामने थीं. स्टेडियम के अंदर बड़ी संख्या में अर्जेंटीना के समर्थक मौजूद रहे जो महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के बैनर लेकर आए थे.
अर्जेंटीना के समर्थक
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के समर्थक बड़ी उम्मीद लेकर अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम में पहुंचे. सभी को लियोनेल मैसी से ज़बरदस्त उम्मीदें थीं.
अर्जेंटीना के समर्थक
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना इस विश्व कप में अपना पहला मैच बोस्निया हर्जेगोविना से 2-1 से जीत गया था. उसे इस खिताब का दावेदार माना जा रहा है.
लियोनेल मैसी
इमेज कैप्शन, खेल के बिलकुल आख़िरी लम्हों में इंजरी टाइम के दौरान लियोनेल मैसी ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 की जीत दिला दी.
अर्जेंटीना और ईरान के दर्शक
इमेज कैप्शन, स्टेडियम के बाहर सौहाद्रपूर्ण माहौल में अर्जेंटीना और ईरान के दर्शक साथ-साथ विशाल स्क्रीन पर मैच का लुत्फ़ उठाते हुए.
 ईरान समर्थक महिला
इमेज कैप्शन, रियो डि जिनेरो में बीच पर एक विशाल टीवी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ़ उठाती एक ईरान समर्थक महिला.
ईरानी समर्थक
इमेज कैप्शन, ईरान ने मैच में अर्जेंटीना को ज़बरदस्त टक्कर दी. अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती कुछ ईरानी समर्थक.
ईरानी समर्थक.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील ही नहीं ईरान भी फ़ुटबॉल के खुमार में डूबा हुआ है. राजधानी तेहरान में विशाल स्क्रीन पर मैच देखते ईरानी समर्थक.
ईरानी समर्थक
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के हाथों 1-0 की हार के बावजूद जिस तरह से ईरान ने मज़बूत अर्जेंटीना को टक्कर दी उसका जश्न तेहरान की सड़कों पर जमकर मनाया गया.