क्या फिर गूंजेगा मैसी-मैसी का शोर ?

लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, प्रभात पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत जैसे ऐसे कई ऐसे देश जो विश्व कप फ़ुटबॉल के लिए क़्वालीफ़ाई भी नहीं कर पाते, उनके इस टूर्नामेंट से जुड़े रहने की एक बड़ी वजह लियोनेल मैसी जैसे स्टार खिलाड़ी हैं.

अर्जेंटीना के इस मशहूर खिलाड़ी के दीवाने पूरी दुनिया में फैले हैं.

STYफ़्रांस ने की गोलों की बौछारफ़्रांस ने की गोलों की बौछारग्रुप ई के एक मैच में फ़्रांस ने ज़बरदस्त आक्रमक फ़ुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए स्विटज़रलैंड को 5-2 से हरा दिया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया. 2014-06-21T02:19:58+05:302014-06-21T02:40:09+05:302014-06-21T02:40:09+05:302014-06-21T06:19:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

शनिवार को एक बार फिर STYमेसी को सुनाई जा रही है खरी-खोटीमेसी को सुनाई जा रही है खरी-खोटीअर्जेंटीना के लोकप्रिय खिलाड़ी लियोनेल मेसी के चाहने वाले उनके पीछे-पीछे भाग रहे हैं मगर मेसी हैं कि किसी को भाव ही नहीं दे रहे. फ़ुटबॉल विश्व कप की कुछ और रोचक ख़बरें फ़ीफ़ा डायरी में.2014-06-17T15:52:47+05:302014-06-17T17:51:55+05:302014-06-17T17:51:55+05:302014-06-17T17:51:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के पास मौक़ा होगा अपने इऩ करोड़ों प्रशंसकों को अपने हुनर से रूबरू कराने का.

ग्रुप एफ़ के मैच में STYमेसी ने दाग़ा इस विश्व कप में अपना पहला गोलमेसी ने दाग़ा विश्व फ़ुटबाल कप का पहला गोलविश्व कप फ़ुटबॉल में रविवार 15 जून को हुए मैचों में अर्जेंटीना, फ़्रांस और स्विटज़रलैंड ने जीत दर्ज कीं. मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 2014 कप में अपना पहला गोल दाग़ा. 2014-06-16T05:30:38+05:302014-06-16T06:17:09+05:302014-06-16T06:17:09+05:302014-06-16T16:21:41+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की भिड़ंत होगी ईरान से.

अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

अर्जेंटीना के समर्थक

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि ईरान के मुक़ाबले अर्जेंटीना की टीम ख़ासी मज़बूत है लेकिन इस विश्व कप में लगातार उलटफेर हो रहे हैं, इसलिए किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता.

अर्जेंटीना अपना पहला मैच बोस्निया हरज़ेगोविना से 2-1 से जीत गया था, लेकिन उसका प्रदर्शन स्तरीय नहीं था. उस मैच में मैसी ने भी एक गोल किया था.

STYहारा इटली लेकिन बाहर हुआ इंग्लैंडहारा इटली लेकिन बाहर हुआ इंग्लैंडफ़ीफ़ा विश्व कप से इंग्लैंड बाहर हो गया है. 1958 के बाद ये पहला मौका है जब इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से शुरूआती मुक़ाबलों के बाद ही बाहर हो गया है.2014-06-21T00:02:32+05:302014-06-21T00:14:33+05:302014-06-21T00:14:33+05:302014-06-21T03:54:53+05:30PUBLISHEDhitopcat2

फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया कहते हैं, "इस मैच में निश्चित तौर पर अर्जेंटीना फ़ेवरेट है. मैसी की आलोचना होती रही है कि वो विश्व कप में बढ़िया नहीं खेलते. लेकिन वो अपने गोल स्कोर का आगाज़ कर चुके हैं. ये मैच जीतकर अर्जेंटीना अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच सकती है. उन्हें मैच जीतने में ज़्यादा दिक़्क़त नहीं होनी चाहिए."

इसी ग्रुप में बोस्निया हरज़ेगोविना और नाइजीरिया आमने-सामने होंगे. नाइजीरिया का पहला मैच ड्रॉ रहा, जबकि बोस्निया हरज़ेगोविना अपना पहला मैच हार चुका है.

बोस्निया हरज़ेगोविना की कोशिश रहेगी कि वो अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर अपने इस पहले विश्व कप में अंतिम 16 में पहुंच जाएं.

जर्मनी बनाम घाना

जर्मनी बनाम घाना

इमेज स्रोत, AFP

ग्रुप जी में जर्मनी का मुक़ाबला घाना से है. जर्मनी अपना पहला मैच पुर्तगाल से 4-0 से जीत गया था, जबकि घाना अपना पहला मैच अमरीका से 1-2 से हार गया था.

नोवी कपाड़िया के मुताबिक़, "जर्मनी पूरी तैयारी से आई है. वो टॉप फ़ॉर्म में हैं. थॉमस मुलर पुर्तगाल के ख़िलाफ़ हैट्रिक जमा चुके हैं. मैच जीतने के ज़्यादा अवसर जर्मनी के हैं."

PGLये क्या हुआ, कैसे हुआये क्या हुआ, कैसे हुआइंग्लैंड और उरुग्वे के बीच मैच को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह रहा. जहां उरुग्वे के प्रशंसकों ने अपनी टीम का जश्न मनाया वहीं इंग्लैंड के समर्थकों को मायूसी हाथ लगी. देखिए तस्वीरें. 2014-06-20T05:41:51+05:302014-06-20T06:02:48+05:302014-06-20T06:02:48+05:302014-06-20T06:02:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वैसे घाना को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता.

नोवी के मुताबिक़, "घाना अगर यह मैच हारा, तो उनकी कहानी ख़त्म. इसलिए वह घायल शेर की तरह वार करेंगे. घाना, अफ़्रीकी महाद्वीप की सबसे मज़बूत टीम मानी जाती है. उनके पास माइकल एसियन, एँड्रू आयू जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो यूरोपियन लीग में खेलते हैं. इसलिए मैच बढ़िया होगा."

पिछले विश्व कप में घाना की टीम क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंची थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>