ये क्या हुआ, कैसे हुआ

इंग्लैंड और उरुग्वे के बीच मैच को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह रहा. जहां उरुग्वे के प्रशंसकों ने अपनी टीम का जश्न मनाया वहीं इंग्लैंड के समर्थकों को मायूसी हाथ लगी. देखिए तस्वीरें.

उरुग्वे
इमेज कैप्शन, साओ-पालो में गुरुवार को उरुग्वे और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. उरुग्वे के समर्थक बड़ी संख्या में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे.
उरुग्वे
इमेज कैप्शन, पहले हाफ़ में उरुग्वे ने एक के बाद एक कई हमले किए. उरुग्वे के अरावेलो रियोस 'बाइसाइकिल किक' लगाते हुए.
वेन रूनी
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी वेन रूनी ने विश्व कप में अपना पहला गोल मारा और 0-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड को बराबरी पर ला खड़ा किया था.
अलवारो परेरा
इमेज कैप्शन, मैच के 60वें मिनट में इंग्लैंड के रहीम स्टर्लिंग का घुटना उरुग्वे के अलवारो परेरा के चेहरे पर लगा जिससे उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
लुई सुआरेज
इमेज कैप्शन, उरुग्वे की जीत के हीरो रहे उनके सुपरस्टार खिलाड़ी लुई सुआरेज. उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दो बेहतरीन गोल दागे और अपनी टीम को जीत दिलाई.
जैसे-जैसे वक़्त बीतता जा रहा था, स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के समर्थकों के चेहरे पर निराशा साफ़ देखी जा सकती थी.
इमेज कैप्शन, जैसे-जैसे वक़्त बीतता जा रहा था, स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के समर्थकों के चेहरे पर निराशा साफ़ देखी जा सकती थी.
इंग्लैंड के समर्थक
इमेज कैप्शन, ये चेहरे इंग्लैंड की टीम की नाकामी की कहानी बयां कर रहे हैं. उरुग्वे से 1-2 से हारने के बाद इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में बने रहना बेहद मुश्किल हो गया है.
इंग्लैंड के समर्थक
इमेज कैप्शन, लंदन के एक पब में अपनी टीम का मैच देखते इंग्लैंड के समर्थक.
उरुग्वे के समर्थक
इमेज कैप्शन, जहां इंग्लैंड के समर्थकों की मायूसी साफ़ देखी जा सकती थी वहीं उरुग्वे के समर्थकों का जश्न शुरू हो चुका था.