विश्व कप फ़ुटबॉल: ब्राज़ील की जीत से शुरुआत

इमेज स्रोत, Getty

फ़ुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में ब्राज़ील ने क्रोएशिया को 3-1 से हरा दिया है. ब्राज़ील की ओर से नेमार ने दो गोल किए जबकि तीसरा गोल ऑस्कर के नाम रहा.

क्रोएशिया की ओर से हुआ एक गोल भी दरअसल ब्राज़ील के खिलाड़ी मार्सेलो के पैर से लगकर ही हुआ.

इससे पहले ब्राज़ील के विविध रंग दिखाने वाले उदघाटन समारोह के साथ विश्व कप की शुरुआत हुई.

ब्राज़ील के लिए भी यह दिन ऐतिहासिक है जिसे पूरे 64 वर्ष बाद इस आयोजन की मेज़बानी करने का अवसर मिला है.

ब्राज़ील में यह आयोजन ऐसे समय हो रहा है जब देश में कथित तौर पर ख़राब जन-सुविधाओं और ग़रीबी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लेकिन यह वही ब्राज़ील है जो उत्सवों और तमाम दूसरे रंगारंग आयोजनों के लिए जाना जाता है.

शायद यही वजह है कि ब्राज़ील में कुछ लोग फ़ुटबॉल के महाकुंभ आयोजन को बदलाव की नज़र से देखना चाहते हैं.

उन्हें लगता है कि इस आयोजन के बहाने ही सही, देश की वास्तविक तस्वीर पूरी दुनिया के सामने आएगी और दुनिया इस तस्वीर को गंभीरता से लेगी.

इमेज स्रोत, Getty

यानी अगले पूरे एक महीने ब्राज़ील में एक साथ कई रंग और कई ढंग देखने को मिलेंगे.

पहला मुक़ाबला

अपनी ही ज़मीन पर ब्राज़ील की टक्कर क्रोएशिया से होगी. स्थानीय दर्शक अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्साह से लबरेज़ हैं.

क्रोएशिया के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

ब्राज़ील अब तक पांच बार फ़ुटबॉल विश्वकप अपने नाम कर चुका है. ब्राज़ील के लोगों के इंतज़ार है छठवीं बार ख़िताब का.

लियोनेल मेसी

इमेज स्रोत, AP

लेकिन इसके लिए उन्हें पूरे एक महीने इंतज़ार करना होगा. फ़ाइनल मुक़ाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा.

आयोजन के ख़िलाफ़ ब्राजील में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

लेकिन इस दौरान विरोध- प्रदर्शनों का साया भी इस पूरे आयोजन पर लगातार मंडराता रहेगा.

हड़ताल से परेशान लोग

इमेज स्रोत, Getty

आयोजन का विरोध करने वालों ने साओ पाअलो और देश के पांच अन्य शहरों में टूर्नामेंट के दौरान ही प्रदर्शन करने का इरादा जता दिया है.

फ़ीफ़ा ट्राफ़ी की नकल

इमेज स्रोत, AFP GETTY

विरोध प्रदर्शनों का असर अभी से नज़र भी आने लगा है. रियो दि जनेरो के हवाई अड्डे पर उतरने वाले विदेशी दर्शकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है क्योंकि कर्मचारियों का एक हिस्सा वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग के साथ हड़ताल पर है.

लेकिन साओ पाअलो में अब थोड़ी राहत है जहां कुछ दिन पहले तक मेट्रो कर्मचारी हड़ताल पर थे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>