ब्राज़ील के वो 12 स्टेडियम...

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

दुनिया की सबसे बेहतरीन खेल प्रतियोगिताओं में से एक विश्व कप फ़ुटबॉल का आयोजन ब्राज़ील में हो रहा है. फ़ुटबॉल का यह महाकुंभ 13 जुलाई तक जारी रहेगा. देश के 12 नए-पुराने स्टेडियम इन मुक़ाबलों की मेज़बानी कर रहे हैं. आइए डालते हैं एक नज़र इन स्टेडियमों पर.

एरीना कॉरिन थिंयंस, साओ पाअलो

साओ पाअलो

इमेज स्रोत, BBC World Service

यहां 65,807 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इनमें से 20,000 सीट अस्थायी हैं.

नया बना स्टेडियम है. विश्वकप फुटबॉल का पहला मैच यहीं खेला जाएगा.

स्टेडियम के निर्माण के दौरान हुए हादसों में यहां तीन मज़दूर मारे गए थे.

एरीना फ़ोंटे नोवा, सल्वाडोर

सल्वाडोर

इमेज स्रोत, BBC World Service

दर्शक क्षमता 48,747 है. स्टेडियम पुराना है, वर्ष 1951 में बना था.

अप्रैल 2013 में विश्वकप के हिसाब से बनकर तैयार हो गया था.

सल्वाडोर, पूर्वोत्तर तट का सबसे बड़ा शहर है.

माराकाना स्टेडियम, रियो दि जनेरो

रियो दि जनेरो

इमेज स्रोत, BBC World Service

दर्शक क्षमता 76,804 है.

स्टेडियम वर्ष 1950 का बना है, लेकिन इसे भी विश्वकप मुक़ाबलों के लिए दोबारा तैयार किया.

यह अटलांटिक तट पर बना है जहां वर्ष 2016 में ओलंपिक खेलों का भी आयोजन होना है.

एरीना पेरनामबुको, रेसिफ़े

रेसिफ़े

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह स्टेडियम एकदम नया है जहां 42,800 दर्शक बैठ सकते हैं.

जगह की ख़ासियत यह है कि यहां साल के 224 दिन बारिश होती है.

कुछ अन्य स्टेडियमों की तरह इसका निर्माण कार्य भी धीरे-धीरे पूरा हुआ जिसकी वजह से फ़ीफ़ा नाराज़ रहा.

बीएरा रियो स्टेडियम, पोर्टो एलेग्रे

पोर्टो एलेग्रे

इमेज स्रोत, BBC World Service

स्टेडियम पुराना है, वर्ष 1969 का बना है. दर्शक क्षमता 48,849 है.

फ़रवरी 2014 में नए सिरे से बनकर तैयार हुआ.

लेकिन फिर कुछ काम अधूरे छूट गए हैं.

एरीना डैस डुनास, नटाल

एरीना डैस डुनास, नटाल

इमेज स्रोत, BBC World Service

पुराने स्टेडियम को तोड़कर नया बना स्टेडियम है जहां 42,086 दर्शक बैठ सकते हैं.

नया स्टेडियम जनवरी 2014 में बनकर तैयार हुआ.

एरीना अमेज़ोनिया, मानौस

एरीना अमेज़ोनिया, मानौस

इमेज स्रोत, BBC World Service

लगभग 42,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मार्च 2014 में ही बनकर तैयार हुआ है.

स्टेडियम का ढांचा पुर्तगाल से आयात किए गए इस्पात से तैयार किया गया.

पुराने स्टेडियम के लगभग 95 प्रतिशत हिस्से को तोड़कर इसे बनाया गया.

एरीना कास्टेलो, फ़ोर्टालिज़ा

एरीना कास्टेलो, फ़ोर्टालिज़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 58,000 है.

पुराना स्टेडियम है, वर्ष 1973 में बना था, विश्वकप के हिसाब से नए सिरे से तैयार किया.

विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार होने वाले स्टेडियमों में यह पहला स्टेडियम था.

जोकिम अमेरिको स्टेडियम, क्यूरिटिबा

जोकिम अमेरिको स्टेडियम, क्यूरिटिबा

इमेज स्रोत, BBC World Service

क्यूरिटिबा, ब्राज़ील की सबसे ठंडी जगहों में से एक है.

स्टेडियम पुराना है, वर्ष 1914 में बना था.

कहा जा सकता है कि विश्व कप मुक़ाबलों की मेज़बानी कर रहे स्टेडियमों में सबसे पुराना स्टेडियम है.

एरीना पंटानल, कुएबा

एरीना पंटानल, कुएबा

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह नया स्टेडियम है जहां 42,968 दर्शक बैठ सकते हैं.

अप्रैल 2014 में बनकर तैयार हुआ यह स्टेडियम बोलिविया की सीमा के नज़दीक है.

विश्व कप मुक़ाबलों के हिसाब से दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियमों में से एक है.

स्टेडियम माने गरिंचा नेशनल, ब्रासीलिया

स्टेडियम माने गरिंचा नेशनल, ब्रासीलिया

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस स्टेडियम में 68,009 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं.

मूल रूप से यह स्टेडियम वर्ष 1974 में बना था, लेकिन विश्वकप के लिए नए सिरे से तैयार किया गया.

चर्चा में इसलिए रहा क्योंकि इसे दोबारा तैयार करने में तय लागत से लगभग तीन गुना अधिक ख़र्चा आया.

मिनीराओ स्टेडियम, बेलो हॉरिज़ॉन्टे

मिनीराओ स्टेडियम, बेलो हॉरिज़ॉन्टे

इमेज स्रोत, BBC World Service

यहां 57,400 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

स्टेडियम वर्ष 1965 का बना था. लेकिन विश्वकप के हिसाब से फ़रवरी 2013 में इसे दोबारा तैयार किया गया है.

इसे दोबारा तैयार करने में तीन साल लगे और ख़ासी लागत आई.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>