वर्ल्ड कप उदघाटन: दिखा ब्राज़ील का रंग

वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल के उदघाटन समारोह में ब्राज़ील के विविध रंग दिखाई पड़े. पीले और हरे रंग से सराबोर लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया.

फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के साओ पालो में मौजूद न्यू कोरिंथियंस स्टेडियम में फ़ुटबॉल का 20वां विश्व कप शुरू हुआ. अरेना डे साओ पालो पिच पर हो रहा यह आयोजन दुनिया के कुछ सबसे बड़े आयोजनों में एक है. स्टेडियम को देखने से लग रहा था कि मानो पूरा स्टेडियम पीले रंग में पुता हुआ है. ज़्यादातर लोगों ने पीले रंग की टी शर्ट्स पहन रखी थीं.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, विश्व कप फ़ुटबॉल के उद्घाटन का आख़िरी और सबसे अहम कार्यक्रम था अभिनेत्री जेनिफ़र लोपेज़ और रैपर पिटबुल की वर्ल्ड कप एंथेम ‘वी आर वन’ प्रस्तुति.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, जेनिफ़र लोपेज़ और पिटबुल के साथ ब्राज़ील की गायिका क्लॉडिया लिएट भी मौजूद थीं. तीनों ने स्टेडियम में मौजूद एलईडी बॉल की स्टेज पर जब अपनी प्रस्तुति दी तो वहां मौजूद हज़ारों लोग झूम उठे.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल का यह आयोजन पूरे एक महीने तक चलेगा जिसमें 32 देशों की टीमें 64 मैचों में हिस्सा लेंगी.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन समारोह में 660 नर्तकों, जिमनास्ट, ट्रैंपोलिनिस्ट और स्टिल्ट वॉकर्स ने रंग-बिरंगे ढंग से प्रकृति, जनता और फ़ुटबॉल को अपनी श्रद्धांजलि पेश की.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, इस शानदार प्रस्तुति के दौरान स्टेडियम के मैदान पर एक विशालकाय एलईडी फ़ुटबॉल का नमूना रखा गया था, जो थीम के मुताबिक अपने रंग बदलता दिखाई दे रहा था.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन प्रस्तुति के दौरान बहुत से कलाकारों ने खुद को पानी की बूंदों की तरह पेश किया तो कई फूलों के आकार वाले कपड़े पहनकर नाचते हुए आए.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, एक छोटे बच्चे ने रेफ़री की ड्रेस पहनकर जैसे ही सीटी बजाई अचानक फ़ुटबॉल के लिबास में नाच रहे कई नर्तक सामने आ गए, जो कुछ देर तक स्टेडियम में प्रस्तुति देते रहे और इसके बाद बैठ गए.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, इस दौरान स्थानीय फ़ुटबॉल क्लबों के लड़के और लड़कियां दिखाई दिए जिन्होंने एक के बाद एक अपनी क्षमता का नमूना पेश किया.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, मैच की आधिकारिक बॉल का नाम है ब्राज़ूका, जिसे एडीडेस ने बनाया है. यह पहली विश्वकप फ़ुटबॉल है, जिसका नाम प्रशंसकों ने रखा है और इसे पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार किया गया है.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की स्थानीय संस्कृति की झलक उद्घाटन के दौरान देखने को मिली जब सैकड़ों नर्तकों ने देश की स्थानीय नृत्य कला के कई नमूने पेश किए.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, नृत्य कला के आयोजनों में ब्राज़ील की मार्शल आर्ट्स के नमूने भी शामिल किए गए थे.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, मैच की आधिकारिक बॉल का नाम है ब्राज़ूका, जिसे एडीडेस ने बनाया है. यह पहली विश्वकप फ़ुटबॉल है, जिसका नाम प्रशंसकों ने रखा है और इसे पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार किया गया है.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, आयोजन के दौरान फ़ीफ़ा अध्यक्ष सेप ब्लैटर का बड़ा सा पुतला भी पिच पर लाया गया. नर्तकों ने उसके चारों ओर इकट्ठा होकर उसकी पूजा अर्चना की.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन समारोह के दौरान टूर्नामेंट के मस्कट फ़ुलेको को पूरे सम्मान के साथ पेश किया गया. यह आर्मडिलो की एक दुर्लभ प्रजाति है जो केवल ब्राज़ील में ही पाई जाती है.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल के एक सबसे बड़े प्रशंसक माने जाने वाले पोप फ़्रांसिस ने वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले खिलाड़ियों के नाम अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसे आयोजन से पहले प्रसारित किया गया.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन समारोह के कला निदेशक डैफ़्ने कॉर्नेज़ के मुताबिक़ विश्व कप फ़ुटबॉल का ‘‘उद्घाटन समारोह ब्राज़ील और उसकी संस्कृति को समर्पित है.’’
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल विश्व कप के आयोजन पर ब्राज़ील ने तक़रीबन 11 बिलियन डॉलर का खर्च किया है. इसे लेकर देश के कई सामाजिक वर्गों में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं.
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन समारोह की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने स्टेडियम के बीचोंबीच मौजूद एलईडी बॉल को लीड बॉल की संज्ञा दी, जो असल में फ़ुटबॉल की प्रतीक था.