सानिया-कारा क्वार्टर फ़ाइनल में हारीं

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

भारत की सानिया मिर्ज़ा और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी फ़्रेंच ओपन टेनिस से बाहर हो गई है.

महिला युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में सानिया और कारा की जोड़ी चायनीज़ ताइपे की सू वेई सिह और चीन की शुअई पेंग की जोड़ी से 6-2, 3-6 और 6-3 से हार गई.

इसके साथ ही साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.

सानिया और कारा ने मैच की शुरुआत काफ़ी ख़राब ढंग से की. वे पहला सेट सिर्फ़ 38 मिनट में ही हार गईं.

रोमांचक मैच

तीन ब्रेक प्वाइंट के साथ ही सू वेई सिह और शुअई पेंग की जोड़ी ने पहला सेट 6-2 से जीत लिया.

लेकिन दूसरे सेट में सानिया और कारा ने दमदार वापसी की और 6-3 से जीत हासिल कर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया.

निर्णायक सेट काफ़ी संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही थी. 3-2 के स्कोर तक मुक़ाबला काँटे का लग भी रहा था.

लेकिन इसी स्कोर पर सानिया और कारा की सर्विस ब्रेक हो गई और आख़िरकार वे ये सेट 6-3 से हार गईं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>