आईपीटीएल में खेल सकते हैं जोकोविच और सरीना

इमेज स्रोत, AFP
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर होने वाली इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के पहले संस्करण में नोवाक जोकोविच और सरीना विलियम्स हिस्सा ले सकते हैं.
यह लीग भारत के दिग्गज युगल खिलाड़ी महेश भूपति के दिमाग की उपज है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस लीग में पाँच टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें एक टीम मुंबई की होगी.
लीग के मैच बैंकॉक, सिंगापुर, मुंबई, कुआलालंपुर और मध्य पू्र्व के एक शहर में खेले जाएंगे. मध्य पूर्व के इस शहर की घोषणा अभी नहीं की गई है.
28 नवंबर से 20 दिसंबर तक होने वाले इस लीग के पहले संस्करण में छह बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन सर्बिया के और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ा सरीना के हिस्सा लेने की संभावना है.
इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दो मार्च को संयुक्त अरब अमीरात में होगी.
नीलामी

इमेज स्रोत, AFP
आईपीटीएल के सह संस्थापक भूपति ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नीलामी के लिए हर टीम के पास एक करोड़ डॉलर होंगे.
उन्होंने कहा कि टीमों के मालिकों की जल्दी घोषणा की जाएगी. हर टीम में कम से कम छह और अधिकतम दस खिलाड़ी हो सकते हैं.
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लेटन हैविट ने लीग के पहले संस्करण में खेलने की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि इस लीग में कई चीजों को जोड़ा जा रहा है. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं."
आईपीटीएल के सह संस्थापक और दिग्गज खिलाड़ी रहे जर्मनी के बोरिस बेकर ने कहा, "टेनिस को इसकी ज़रूरत है. हमारे ज़माने में एशिया में ऐसी सिरीज़ होती तो हमें खेलने में मज़ा आता."
इस लीग के टेलीविज़न प्रसारण के अधिकार एमपी एंड सिल्वा के हासिल किए हैं जिसके पास इस साल ब्राज़ील में होने वाले फुटबॉल कप, इंग्लिश प्रीमियर लीग और फ्रेंच ओपन के प्रसारण अधिकार भी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












