ऑस्ट्रेलिया में तापमान बढ़ने से आग का खतरा

मेलबॉर्न समुद्र तट

इमेज स्रोत, Getty

दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया अत्यधिक गर्म मौसम की मार झेल रहा है. कुछ क्षेत्रों में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है, जिसकी वजह से जंगल में आग लगने की चेतावनी जारी की गई है.

ऑस्ट्रेलिया में गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगने की घटनाएँ आम है. अधिकारियों ने कहा कि विक्टोरिया राज्य में बिजली गिरने से मंगलवार की रात को 250 से अधिक जगहों पर आग भड़क उठी. इसके मद्देनजर राज्य भर में आग जलाने पर प्रतिबंध जारी किया गया है.

मेलबोर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में एक टेनिस खिलाड़ी और एक बॉल बॉय लू लगने से बेहोश हो गए. मंगलवार की रात शहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा.

कंट्री फायर ऑथॉरिटी के मुख्य अधिकारी इवान फर्ग्यूसन ने एक बयान में कहा, "आने वाले तीन दिनों में विक्टोरिया में तापमान अधिक रहेगा. दमकल सेवाओं के परीक्षण का यह एक मौका होगा. यह महत्वपूर्ण है कि

ऑस्ट्रेलियन ओपन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते दर्शक.

शुक्रवार से पहले तक हमें किसी भी तरह से आग लगने के जोखिम को कम करना है."

पिघलने लगी सड़क

इस बीच दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडीलेड में तापमान रिकॉर्ड 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह एडीलेड में चौथा सबसे गर्म दिन था.

एबीसी की सूचना के अनुसार 14 हज़ार घरों में बिजली की कटौती की गई. इसकी वजह बिजली गिरने को माना जा रहा है.

तस्मानिया में गर्मी से सड़क की तारकोल पिघलने की रिपोर्ट मिली है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक मैच के दौरान कनाडा के टेनिस खिलाड़ी फ्रैंक डैनसेविक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गर्मी से उन्हें "चक्कर" आ गया और गिर पड़े.

चीन की पेंग शुआई ने कहा कि गर्मी के कारण मैच के दौरान उन्हें उल्टी हो गई. एक बॉल बॉय भी एक अन्य मैच के दौरान गिर पड़ा.

टूर्नामेंट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिम वुड ने कहा, 'बेशक गर्मी से संबंधित बीमारी या परेशानी का अनुभव कुछ खिलाड़ियों ने किया, लेकिन किसी को कोई भी बाद में इलाज की जरूरत नहीं पड़ी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>