सरीना ने पांचवीं बार जीता यूएस ओपन

सरीना विलियम्स

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमरीका की सरीना विलियम्स ने बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेंका को हराकर पांचवीं बार यूएस ओपन का ख़िताब जीत लिया है.

इकत्तीस साल की सरीना ने दूसरी सीड अज़ारेंका की कड़ी चुनौती और तेज़ हवाओं पर दो घंटे 45 मिनट में काबू पाते हुए 7-5, 6-7 (6-8), 6-1 से जीत दर्ज की.

सरीना का यह 17वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है और वह मार्टिना नवरातिलोवा और क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ़ एक कदम दूर हैं.

<link type="page"><caption> सरीना</caption><url href="130608_serena_williams" platform="highweb"/></link> ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में दो बार अज़ारेंका की सर्विस तोड़ी, लेकिन बेलारूसी खिलाड़ी इसे टाईब्रेक में जीतकर 1-1 से बराबर करने में सफल रहीं.

आखिरकार निर्णायक सेट में सरीना ने अज़ारेंका को हावी होने का कोई मौक़ा नहीं दिया और केवल एक गेम ही जीतने दिया.

पुनरावृत्ति

चौबीस साल की <link type="page"><caption> अज़ारेंका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130126_australian_open_womens_final_pn.shtml" platform="highweb"/></link> को पिछली बार भी फ़ाइनल में सरीना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उन्होंने इस सत्र में दो बार सरीना को हराया था और उन्हें विश्वास था कि इस बार वह पिछले साल की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगी.

मगर सरीना ने इस बार भी अज़ारेंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अमरीकी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही गेम में क्रॉस कोर्ट शॉट लगाकर अज़ारेंका की सर्विस भंग कर दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ गलतियां कीं और लाभ की स्थिति गंवा दी.

सरीना विलियम्स

अज़ारेंका ने आर्थर ऐश स्टेडियम में बह रही तेज़ हवाओं में सहज खेल दिखाया और ज़ोरदार सर्विस की. दूसरी तरफ सरीना को संघर्ष करना पड़ा और उनकी स्कर्ट भी ऐसी परिस्थितियों के लिए नहीं बनी थी.

डबल फ़ॉल्ट

सरीना जब 4-5 के स्कोर पर सर्विस कर रहीं थीं, तो उन्होंने डबल फ़ॉल्ट किया और फिर फ़ुट फ़ॉल्ट भी कर बैठीं. मगर उन्होंने अपने विशाल अनुभव का फ़ायदा उठाते हुए पहला सेट 58 मिनट में अपने नाम कर दिया.

अमरीकी खिलाड़ी ने फिर दूसरे सेट में दो बार अज़ारेंका की सर्विस तोड़कर 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन फिर उन्होंने ग़लती पर ग़लती करते हुए इसे टाईब्रेक में गंवा दिया.

निर्णायक सेट में सरीना ने ग़ज़ब का खेल दिखाते हुए अज़ारेंका को ध्वस्त कर दिया. सरीना ने मैच में सातवीं बार अज़ारेंका की सर्विस भंग करने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पहले मैच अंक पर सरीना गेंद को नेट पर खेल बैठीं, लेकिन फिर जैसे ही अज़ारेंका का बैकहैंड शॉट बेसलाइन से बाहर जाकर गिरा, सरीना जीत की खुशी से उछल पड़ीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>