विंबलडन चैम्पियन मरे यूएस ओपन में पिटे

इस साल विंबलडन जीतकर अपना सपना सच करने वाले ब्रिटेन के एंडी मरे के लिए यूएस ओपन उतना भाग्यशाली साबित नहीं हुआ.
पिछले साल के चैम्पियन एंडी मरे को साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम में हार का मुँह देखना पड़ा है.
क्वार्टर फ़ाइनल में एंडी मरे को स्विट्ज़रलैंड के नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्टैनिसलास वावरिंका ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 और 6-2 से हरा दिया.
आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए इस मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे पूरे मैच में एक भी ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर पाए.
दो महीने पहले विंबलडन में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले एंडी मरे का प्रदर्शन कुछ दिनों से अच्छा नहीं चल रहा है. उनकी हताशा इससे भी साबित होती है कि मैदान में उन्हें व्यवहार के कारण चेतावनी भी दी गई.
आक्रामक टेनिस

इस मैच में वावरिंका ने आक्रामक टेनिस का प्रदर्शन किया, जिसका उन्हें काफ़ी लाभ मिला.
पहला सेट 6-4 से जीतने के बाद वावरिंका रुके नहीं और दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल की.
तीसरा सेट उनके लिए और आसान साबित हुआ क्योंकि इस सेट में एंडी मरे की हताशा चरम पर थी.
मरे की हताशा का फ़ायदा उठाते हुए वावरिंका ने तीसरा सेट 6-2 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली.
28 वर्षीय वावरिंका पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे हैं.
मरे से पहले एक और बड़े खिलाड़ी रोजर फेडरर चौथे दौर में ही हार गए थे.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












