अपने ही मैदान पर ढेर हुई दिल्ली और मुंबई

सनराइजर्स हैदराबाद

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

शनिवार को आईपीएल-7 में दो मैच खेले गए. पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बारिश से बाधित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के मैदान पर डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर आठ विकेट से मात दी.

हैदराबाद के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य था जिसे बारिश के कारण पहले तो 15 ओवर में 117 रन किया गया, लेकिन लगातार बारिश के बाद उसे पांच ओवर में 43 रन कर दिया गया.

इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 4.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 12 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन कमाल किया विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नमन ओझा ने, जिन्होंने केवल तीन गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए.

हैरानी की बात है कि इतने कम स्कोर में भी दिल्ली ने 11 अतिरिक्त रन दे डाले.

दिल्ली के राहुल शर्मा ने महंगा साबित होते हुए एक ओवर में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

इससे पहले दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाए.

दिल्ली के लिए कप्तान केविन पीटरसन ने 35, दिनेश कार्तिक ने 39, मयंक अग्रवाल ने 25 और लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 21 रनों का योगदान दिया.

हैदराबाद के लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने 23 रन देकर दो और तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

यह दिल्ली की नौ मैचों में सातवीं हार रही जबकि हैदराबाद की आठ मैचों में चौथी जीत रही.

दूसरा मुक़ाबला

वहीं शनिवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी जीत के सिलसिले को बरक़रार रखते हुए मुंबई इंडियंस को चार विकेट से मात दी.

आईपीएल 7

इमेज स्रोत, PTI

चेन्नई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य था जो उसने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

चेन्नई के कप्तान धोनी ने पारी के आख़िरी ओवर में पोलार्ड की दूसरी गेंद पर पहले तो छक्का और उसके बाद चौका लगाते हुए अपनी टीम को नौ मैचों में सातवीं जीत दिलाई.

धोनी 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ ने 51 गेदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 57 रन बनाए.

उनके अलावा फाफ डूप्लेसिस ने भी 31 रनों का योगदान दिया.

मुंबई की ओर से प्रवीण कुमार ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले, मुंबई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए.

मुंबई ने पहली बार सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस को मौका दिया और उन्होंने 38 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा को निराश भी नहीं किया.

उनके अलावा अम्बाती रायडू ने 59 रन बनाए. चेन्नई के आर अश्विन ने 30 रन देकर तीन और मोहित शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

मुंबई की आठ मैचों में यह छठी हार रही.

सोमवार को भी आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे, जहां किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>