हैदराबाद की राजस्थान पर शानदार जीत

इमेज स्रोत, PTI
आईपीएल-7 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 32 रनों से हरा दिया.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया.
लेकिन राजस्थान के गेंदबाज़ों की इस मेहनत पर बल्लेबाज़ों ने पारी फेर दिया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन ढ़ेर हो गई.
राजस्थान के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर अजिंक्या रहाणे इस बार खाता भी नहीं खोल पाए.
राजस्थान के छह बल्लेबाज़ तो दहाई तक भी नहीं पहुँच पाए. हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट लिए जबकि डेल स्टेन ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.
अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी सनराइजर्स टीम ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान शिखर धवन और एरॉन फिंच ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 37 रनों की साझेदारी की.
धवन को शेन वॉटसन ने बोल्ड किया. उन्होंने 20 गेंदों पर सात चौके जड़े. इसके बाद फिंच ने लोकेश राहुल के साथ 18 रनों की साझेदारी की.
लोकेश राहुल 18 गेंदों पर दो चौके लगाने के बाद रजत भाटिया की गेंद पर बोल्ड हुए. डेविड वार्नर भी छह ही बना सके.
नमन ओझा ने 17, मोएसिस हेनरिक्स ने नौ रन बनाए जबकि कर्ण शर्मा एक रन भी नहीं बना सके. इरफान पठान 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












