भारत टी-ट्वेंटी रैंकिंग में फिर टॉप पर

इमेज स्रोत, AFP
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में भारत फिर से पहले पायदान पर पहुँच गया है.
टी-ट्वेंटी विश्व कप के फ़ाइनल में श्रीलंका के हाथों हार के बावजूद श्रीलंका को पछाड़कर भारत ने ये उपलब्धि हासिल की है. इस क्रिकेट सत्र में ये भारत की एकमात्र हार थी.
भारत ने वनडे में दुनिया में नंबर दो की रैंकिंग भी बरक़रार रखी है.
वहीं अगस्त 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुँचा है. हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड को टेस्ट सिरीज़ में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ये उपलब्धि हासिल की है.
हालाँकि वनडे रैंकिंग में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है जबकि भारत और श्रीलंका नंबर दो और तीन पर हैं.
यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष पर है और 2008 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के इन दोनों फॉर्मेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, "हमें गर्व है, यहाँ तक पहुँचने में बहुत प्रयास और मेहनत लगी है."
'रैंकिंग बरक़रार रखेंगे'

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है जबकि इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है.
पिछले साल भारत के हाथों 4-0 से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोच मिक ऑर्थर को एशेज़ श्रृंखला शुरू होने से सिर्फ़ 16 दिन पहले निलंबित कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज़ भी 3-0 से हार गई थी.
तब से ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार किया है. नए कोच डेरेन लेहमन की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड के हाथों 3-0 से एशेज़ हार का बदला इंग्लैंड का 5-0 से सफ़ाया कर के लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका पर 2-1 से जीत हासिल की और अब टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बन गई है.
कप्तान क्लार्क ने कहा, "एक महान टीम का सच्चा परीक्षण अपनी कामयाबी को बरक़रार रखना है और अब हमारा उद्देश्य ये रैंकिंग बरक़रार रखकर अच्छा क्रिकेट खेलना है."
दक्षिण अफ़्रीका अगस्त 2012 से नंबर एक टेस्ट टीम की रैकिंग पर क़ाबिज़ थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहद कम अंतर से दक्षिण अफ़्रीका से आगे निकलकर नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












