जोकोविच ने चौथी बार जीता सोनी ओपन

इमेज स्रोत, Getty
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफ़ेल नडाल को 6-3, 6-3 से हराकर चौथी बार सोनी ओपन का ख़िताब जीत लिया.
26 वर्षीय जोकोविच की विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल के ख़िलाफ़ यह लगातार तीसरी जीत है.
दुनिया के दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच यह रिकॉर्ड 40वीं भिडंत थी. सर्बियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में एक बार और दूसरे सेट में दो बार नडाल की सर्विस भंग करते हुए ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया.
जोकोविच सर्वाधिक बार यह ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब अमरीका के पीट सम्प्रास के आगे निकल गए.
सबसे ज़्यादा बार यह ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड अमरीका के आंद्रे अगासी के नाम है जिन्होंने छह बार यह ख़िताब जीता है.
बादशाहत
ख़िताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, "मेरे लिए यह टूर्नामेंट शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार रहा. टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ मेरे खेल में सुधार आया."
दूसरी तरफ़ नडाल ने कहा, "कोई निराशा नहीं है. यही टेनिस की खूबी है. मैंने अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जोकोविच का खेल मुझसे बेहतर रहा."
इस तरह सभी नौ मास्टर्स ख़िताबों पर इस समय नडाल और जोकोविच का क़ब्ज़ा है. जोकोविच ने हाल में इंडियन वेल्स में भी ख़िताब जीता था.
टेनिस सत्र अब अमरीका के हार्ड कोर्ट से यूरोप के क्ले कोर्ट की तरफ जा रहा है जहां नडाल की बादशाहत है.
इससे पहले महिला वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स ने चीन की ली ना को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब जीता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












