श्रीलंका ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड टी-20 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच एक रोमांचक मैच हुआ, लेकिन आख़िरकार श्रीलंका ने बाज़ी मारी और सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.

अब सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका की टक्कर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी.

इस मैच के बाद ये भी तय हो गया कि दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत की टक्कर दक्षिण अफ़्रीका से होगी.

एक समय मैच में श्रीलंका की स्थिति काफ़ी ख़राब लग रही थी और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसने सिर्फ 119 रन बनाए.

लेकिन श्रीलंका को भी ये उम्मीद नहीं होगी कि वो न्यूज़ीलैंड को इतने सस्ते में निपटा कर मैच आसानी से जीत लेगा.

हीरो हेरात

श्रीलंका ने सिर्फ़ 60 रनों पर ही न्यूज़ीलैंड को आउट कर दिया और 59 रनों से शानदार जीत हासिल की.

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे रंगना हेरात, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ तीन रन देकर पाँच विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे केन विलियम्सन ने 42 रनों की पारी खेली, वे आठवें विकेट के रूप में आउट हुए.

उनके अलावा न्यूज़ीलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ का स्कोर दहाई में नहीं पहुँच पाया.

इससे पहले श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए. श्रीलंका की बल्लेबाज़ी भी अच्छी नहीं रही.

श्रीलंका की ओर से जयवर्धने ने 25 और थिरिमाने ने 20 रन बनाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>