भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराया

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हरा दिया.

टीम इंडिया इस तरह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

भारत ने इससे पहले पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश को भी आसानी से मात दी थी.

रविवार को खेले गए मुक़ाबले में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली बार इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतने में नाकाम रहे.

इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर भारत ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16.2 ओवर में ही महज़ 86 रनों पर सिमट गई.

इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने साबित किया कि इससे पहले खेले गए मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कोई तीर तुक्का नहीं था.

अश्विन का कहर

इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा संतोषजनक बात युवराज सिंह का फॉर्म में आना रहा जिन्होंने केवल 43 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए 60 रनों की पारी खेली.

उनकी पारी दोनों टीमों में एक बड़ा अंतर साबित हुई. युवराज के अलावा कप्तान धोनी ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड हॉज ने 13 रन देकर एक और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन देकर एक विकेट लिया. उनके अलावा बॉलिंजर और वाट्सन को भी एक एक विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने वो टिक ही नहीं पाई. उन्होने 3.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट झटके. अमित मिश्रा ने भी 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

एक समय तो ऑस्ट्रेलिया ने जब अपने पांच विकेट केवल 55 रन पर खो दिए थे तभी लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलिया का भारत के पंजे से निकलना मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 23 और डेविड वार्नर ने 19 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.

इससे पहले रविवार को ही एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 50 रन से करारी मात दी. सोमवार को इंग्लैंड का सामना नीदरलैंड्स से और श्रीलंका का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>