भारत पाक मुक़ाबलाः ट्वेंटी-20 विश्व कप का असली रोमांच

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
बांग्लादेश में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 विश्वकप टूर्नामेंट का असली रोमांच शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है.
शुक्रवार से ही इस विश्व कप के सुपर-10 के मुक़ाबले भी शुरू होने जा रहे है. सुपर-10 के पहले मैच में भारत का मुक़ाबला परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में चैम्पियन रह चुकी हैं.
<link type="page"><caption> (इंग्लैंड से जीता भारत)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/03/140320_india_england_ml.shtml" platform="highweb"/></link>
भारत ने साल 2007 में पहला ट्वेंटी-20 विश्वकप फ़ाइनल में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर अपने नाम किया था जबकि पाकिस्तान ने साल 2009 में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता था.
इस विश्वकप का यह सबसे महत्वपूर्ण मुक़ाबला है क्योंकि भारत और पाकिस्तान जब भी कहीं आमने सामने होते हैं तो जैसे एक बार तो वक़्त भी थम जाता है.
इस मुक़ाबले से पहले पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप में मात दी थी. उस हार का मनोवैज्ञानिक असर ज़रूर भारतीय क्रिकेट टीम पर होगा.
इसके अलावा दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. पाकिस्तान भारत को आज तक किसी भी विश्वकप में हरा नहीं सका है.
ताक़तवर टीमें

इमेज स्रोत, AFP
अब ये आंकड़ें शुक्रवार को भी कायम रहते हैं या नहीं ये तो समय ही बताएगा लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी भी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं.
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि वह केवल पहले मुक़ाबले को अपना लक्ष्य मानकर नहीं चल रहे हैं. भारत का ग्रुप-एक मुश्किल ग्रुप है जिसमें सभी टीमें ताक़तवर हैं, इसलिए भारत के लिए सारे मैच महत्वपूर्ण हैं.
<link type="page"><caption> (ट्वेंटी ट्वेंटी का घमासान)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/03/140314_icc_20-20_cricket_analysis_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
विशेषकर पिछले विश्वकप में भारत केवल एक मैच हारा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. रही बात दबाव की तो वह हमेशा रहता है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज़ का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया है. टीम में किसी विशेष खिलाड़ी के होने ना होने से कोई असर नहीं पडता हैं लेकिन कुछ मुख्य खिलाड़ियों का टीम के साथ होना अच्छा होता है.
अच्छा खेल

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में भारत ने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया है लेकिन हम ऐसी सोच लेकर मैच में नहीं जा रहे हैं कि धोनी नहीं थे तो हमने एशिया कप में भारत को हराया और धोनी टीम में आ गए हैं तो हमें मुश्किल होगी. वैसे भी इतने बड़े टूर्नामेंट में किसी भी टीम को आसानी से नहीं लिया जा सकता है.
<link type="page"><caption> (टीम इंडिया की कमज़ोर गेंदबाज़ी?)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/03/140313_indian_cricket_balling_venkatesh_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
ख़ासकर तब जब ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और वैस्टइंडीज़ जैसी टीम भी हो. भारत के रोहित शर्मा पाकिस्तान के ख़िलाफ होने वाले मैच को लेकर मानते हैं कि अगर पहला ही मैच चैलेंजिंग हो तो सबसे अच्छा है. अगर टीम उस मैच को जीते तो लय पाने में आसानी हो जाती है.
उन्होंने कहा, "हम टीम को ध्यान में ना रखकर अच्छा खेलकर जीत हासिल करने को कोशिश करेंगे क्योंकि पहली जीत बेहद आवश्यक होती है."
वहीं पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर का मानना है कि धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना के टीम में वापस आने से भारत की बल्लेबाज़ी मज़बूत हुई है. दूसरी तरफ भारत के मुक़ाबले पाकिस्तान का गेंदबाज़ी आक्रमण बेहतर है. दबाव तो होगा लेकिन इन दिनों केवल बड़े खिलाड़ियों पर टीमें निर्भर नहीं रहतीं. जिस दिन जो टीम अच्छा खेलती है जीत जाती है और अब तो छोटी टीमें भी बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर कर रही है.
शानदार क्रिकेट

इमेज स्रोत, AP
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी ताक़त बन चुके विराट कोहली का मानना है कि एशिया कप में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन वह जीत नहीं सकी. इसके बावजूद खिलाड़ियों को बहुत अनुभव मिला. ख़ासकर यहां कि परिस्थितियों और विकेट का अनुभव जिसका लाभ विश्वकप में मिलेगा.
<link type="page"><caption> (भारत कितना तैयार है?)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/03/140306_india_cricket_20_20_an.shtml" platform="highweb"/></link>
पाकिस्तान के उमर अकमल अपनी बल्लेबाज़ी से किसी भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. अकमल का मानना है कि भारत स्कोर का पीछा करने में माहिर है लेकिन उसकी कमज़ोर गेदबाज़ी को निशाना बनाया जा सकता है.
कुल मिलाकर इस बात की गारंटी है कि यह मैच बेहद शानदार होगा. इस दौरान भावनाओं का ज्वार चरम पर होगा और क्रिकेट के चाहने वाले इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे.
जब दोनों टीमों के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी परिणाम की भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं तो ऐसे में हम भी कहेंगे कि नतीजे के लिए क्यों ना थोड़ा सा इंतज़ार ही कर लिया जाए.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












