शूमाकर की स्थिति में 'कोई बदलाव नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
फ़ॉर्मूला वन के सफलतम ड्राइवरों में से एक माइकल शूमाकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वे शूमाकर को कोमा से निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
सात बार चैंपियन रह चुके शूमाकर को फ़्रेंच एल्प्स में स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आई थी.
शुक्रवार को उनकी मैनेजर सबीन केहम ने एक वक्तव्य में कहा था, "उन्हें कोमा से निकालने की प्रक्रिया जारी है और माइकल की स्थिति अब भी नहीं बदली है."
उनके मस्तिष्क में आई सूजन को कम करने के लिए उन्हें चिकित्सकीय रूप से कोमा में रखा जा रहा है.
पिछले महीने शूमाकर के परिवार ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा था कि वह ठीक हो जाएंगे और परिवार ये समझता है कि 'कोमा से निकलने में उन्हें लंबा समय लगेगा'.
जांच
उस दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि शूमाकर के दुर्घटना का शिकार होने से पहले उनकी गति ''अच्छे स्कीअर'' की रही होगी और फिर वह गिर गए तथा पत्थर से टकरा गए.

इमेज स्रोत, AP
विशेषज्ञों ने शूमाकर के स्कीइंग उपकरण और उनके हेलमेट में लगे कैमरे की फ़ुटेज के आधार पर दुर्घटना का दृश्य पुनर्निर्मित किया ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके.
फ़ॉर्मूला वन रेसिंग में 19 साल के करियर के बाद शूमाकर 2012 में रिटायर हो गए थे.
उन्होंने बेनेटन के साथ 1994 और 1995 में खिताब जीते थे. 1996 में उन्होंने फ़ेरारी के साथ रेसिंग शुरू की और 2000 तक लगातार पाँच ख़िताब जीते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












