शूमाकर की रफ़्तार ठीक थी: जांचकर्ता

माइकल शूमाकर के हेलमेट कैमरे से मिली तस्वीरों से लगता है कि जब हादसा हुआ, तब 'मुश्किल सतह पर भी उनकी रफ़्तार किसी अच्छे स्कीयर' जैसी थी. स्कीइंग हादसे की जांच कर रहे लोगों ने यह जानकारी दी है.
फ़्रांस में स्कीइंग करते हुए शूमाकर एक चट्टान से टकरा गए थे और गिर गए थे.
पूर्व फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर के हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि शूमाकर जब हादसे का शिकार बने, तब वह तैयार ढलान (पिस्ट) से आठ मीटर दूर थे.
जांचकर्ताओं के मुताबिक जब 45 साल के शूमाकर "ढलान से हटे, तब भी ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने रफ़्तार कम की हो."
शूमाकर को 29 दिसंबर को हुए हादसे में सिर में गंभीर चोटें आईं थीं.
हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर
अभी वे ग्रेनोबल के एक अस्पताल में कोमा में हैं. डॉक्टर उनकी हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर बता रहे हैं.
अल्बर्टविले में पत्रकारों से बातचीत में जांचकर्ताओं ने कहा कि अभी उन्होंने वह जगह देखी है, जहां हादसा हुआ और चश्मदीदों और डॉक्टरों से भी बात की है.
इसके अलावा उन्होंने शूमाकर का हेलमेट और स्की भी देखी थी और उनके हेलमेट से लगे कैमरे से मिली तस्वीरों की भी जांच की गई थी.
प्रमुख जांचकर्ता पैट्रिक क्विंसी ने कहा, "शूमाकर अच्छे स्कीयर हैं लेकिन उनकी एक स्की उभरी हुई चट्टान से टकरा गई थी..इससे वह गिर गए और उनका सिर चट्टान से टकरा गया."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












