बैडमिंटन: अरविंद ने जीता जर्मन ओपन

अरविंद भट

इमेज स्रोत, BADMINTON ASSOCIATION OF INDIA

इमेज कैप्शन, अरविंद भट ने क़रीब पाँच साल का अपना ख़िताबी सूखा ख़त्म किया.

भारत के अरविंद भट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मन ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है.

दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन अरविंद ने ख़िताबी मुक़ाबले में 12वीं सीड और दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिनगस को तीन गेमों में 24-22, 19-21 और 21-11 से शिकस्त दी.

जर्मनी के मुलहाइम अन डेर रूर में खेले गए एक लाख 20 हज़ार डॉलर इनामी राशि के इस टू्र्नामेंट में 34 साल के भट ने अपने ख़िताब तक के सफ़र में पहले राउंड को छोड़कर हर बार अपने से ऊँची रैंकिंग के खिलाड़ी को हराया.

बंगलौर के बट का यह पाँच साल और नौ महीने के बाद पहला ख़िताब है. पहली बार किसी भारतीय ने जर्मन ओपन पर क़ब्ज़ा किया है.

ख़िताबी मुक़ाबला

एक घंटे तक चले ख़िताबी मुक़ाबले के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़बर्दस्त संघर्ष देखने को मिला.

भट ने 18-20 से पिछड़ने के बाद चार गेम प्वाइंट बचाते हुए इसे 24-20 से जीत लिया.

दूसरे गेम में भट ने एक समय 13-7 और फिर 17-12 की बढ़त बनी ली थी लेकिन विटिनगस ने फिर 11 में से नौ अंक जीतते हुए मैच मे 1-1 की बराबरी कर ली.

निर्णायक गेम में भट ने 12-11 की बढ़त के बाद लगातार नौ अंक जीतकर ख़िताब अपनी झोली में समेट लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>