वेटल ने की शूमाकर की बराबरी

चार बार के फ़ार्मूला वन विश्व चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल ने एक सत्र में लगातार नौ रेस जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
रेड बुल के रेसर वेटल ने रविवार को साओ पाउलो में सत्र की अंतिम रेस ब्राज़ीलियन ग्रां प्री जीतकर यह उपलब्धि हासिल की.
26 साल के वेटल एक ही सत्र में लगातार नौ जीत दर्ज करने वाले पहले ड्राइवर बन गए हैं. यह उनके करियर की 39वीं जीत है.
इससे पहले लगातार नौ रेस जीतने का रिकॉर्ड इटली के अलबर्टो अस्करी के नाम था जिन्होंने 1952-1953 में दो सत्रों में यह कारनामा किया था.
ब्राज़ीलियन ग्रां प्री में वेटल को पोल पोजीशन मिली थी. उनके टीम साथी ऑस्ट्रेलिया के मार्क बेबर दूसरे और फ़ेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे.
शूमाकर की बराबरी
इसके साथ ही वेटल ने एक सत्र में 13 रेस जीतने के हमवतन माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. शूमाकर ने यह रिकॉर्ड साल 2004 में बनाया था.
अंतिम बार फ़ार्मूला वन मे हिस्सा ले रहे वेबर ने अंतिम लैप में हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन किया. यह उनके करियर की 215वीं रेस थी.

वेटल ने पिछले महीने इंडियन ग्रां प्री में चौथी बार ड्राइवर्स और कंस्ट्रक्टर्स ख़िताब पर कब्जा कर लिया था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रेस जीतने के बाद वेटल ने रेडियो पर अपनी टीम से कहा, ''दोस्तों, मुझे आप पर गर्व है. मैं आपको प्यार करता हूं. इसे याद रखें. इस क्षण का आनंद उठाएं. हमने यह कर दिखाया है. यह अविश्वसनीय है.''
उन्होंने कहा,''शुक्रिया वेबर, हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं. लेकिन हमारे मन में एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान है और हम टीम के लिए सफल जोड़ी बन गए हैं.''
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












