जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय लड़कियों का कमाल

हॉकी
इमेज कैप्शन, भारतीय लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया

भारत ने जूनियर महिला विश्व कप हॉकी चैम्पियनशिप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. ऐसा पहली बार हुआ कि इस प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में भारतीय लड़कियों ने जगह बनाई है.

जर्मनी में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में भारत ने स्पेन को 4-2 से मात दी. हाफ़ टाइम तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी.

भारतीय टीम के कोच नील हॉगुड ने लड़कियों के खेल की जम कर तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने मैच के दौरान अपना दमख़म दिखा दिया है.

स्पेन ने पहले हाफ़ के सातवें मिनट में ही गोल करके भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन 10वें मिनट में भारत ने मोनिका के गोल की मदद से स्कोर बराबर कर दिया.

जीत की उम्मीद

मैच के 30वें मिनट में स्पेन ने गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया. लेकिन हाफ़ टाइम के ठीक पहले नवनीत कौर ने गोल करके एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया.

दूसरे हाफ़ में भारतीय लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर वंदना कटारिया ने गोल करके भारत को 3-2 से बढ़त दिला दी. सात मिनट बाद रानी ने गोल करके स्कोर 4-2 कर दिया.

बाद में भारत ने अच्छा रक्षात्मक खेल भी दिखाया और स्पेन को गोल नहीं करने दिया. रानी ने कहा कि ये भारतीय हॉकी के लिए बड़ा दिन है.

दूसरी ओर भारतीय टीम की कप्तान और गोलकीपर सुशीला चानू पुखरंबम ने कहा कि अब लड़कियाँ फ़ाइनल में जगह बनाना चाहती हैं.

<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>