हॉकी: आख़िर कब तक बच पाते कोच नॉब्स

भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नॉब्स को हटा दिया गया है हालांकि उनका कार्यकाल अभी बाकी था. पिछले दो वर्षों से भारतीय टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा है.
इस तरह कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाए जाने वाले नॉब्स भारत के पहले विदेशी हॉकी कोच नहीं है. इससे पहले भी तीन विदेशी कोच इसी तरह हटाए गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक माइकल नॉब्स 2011 में भारतीय <link type="page"><caption> हॉकी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120716_olympic_hockey_embargo_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> टीम के कोच बने थे लेकिन दो साल में ही वे हटा दिए गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा है कि नोब्स का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर दिया गया है और फ़िलहाल वो एक महीने के नोटिस पर हैं.
पीटीआई ने बत्रा के हवाले से ये भी लिखा है कि पद छोड़ने का फ़ैसला ख़ुद माइकल नॉब्स का था.
नए कोच की नियुक्ति तक रोलैंट ओल्टमैन्स को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे टीम के हाई परफ़ॉरमेंस मैनेजर हैं.
नॉब्स से थी ख़ासी उम्मीद
नरिंदर बत्रा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "नॉब्स ने ख़ुद पद छोड़ने की पेशकश की थी. उनके कोचिंग स्टाइल को लेकर कुछ मतभेद थे. ओल्टमैन्स को लग रहा था कि भारतीय टीम कुछ विभागों में कमज़ोर है और नॉब्स उन कमज़ोरियों को ठीक नहीं कर पा रहे. इसलिए हमने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को बता दिया है कि हमें उनकी सेवाएँ नहीं चाहिए. नए कोच की नियुक्त में दो-तीन महीने लग सकते हैं."
जब नॉब्स कोच बने थे तो उनसे काफ़ी उम्मीदें थीं कि वो भारतीय हॉकी टीम का कायाकल्प कर देंगे.
उनके रहते भारत ने <link type="page"><caption> लंदन ओलंपिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120807_olympic_india_hockey_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्वॉलिफा़ई किया. इससे पहले भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में प्रवेश भी नहीं कर पाया था. अपने दो साल के कार्यकाल में नॉब्स इससे ज़्यादा कुछ ख़ास हासिल नहीं कर पाए.
लंदन ओलंपिक में भी भारत का प्रदर्शन ख़राब रहा था. उसके बाद सबकी नज़रें पिछले महीने रॉटरडैम में हुई वर्ल्ड लीग प्रतियोगिता पर थी. उम्मीद थी कि यहाँ अच्छे प्रदर्शन से भारत अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की कर लेगा. लेकिन यहाँ भी भारत आठ टीमों में से छठे स्थान पर रहा.
नरिंदर बत्रा ने बताया है कि नॉब्स फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और वे 14 जुलाई को वापस आएँगे.
माइकल नॉब्स ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के सदस्य रह चुके हैं.
भारत पहले भी हॉकी टीम के लिए कई विदेशी कोच रखा चुका है जिसमें स्पेन के होसे बार्सा, ऑस्ट्रेलिया के रिक चार्ल्सवर्थ शामिल हैं लेकिन उन्हें भी किसी न किसी मुद्दे को लेकर पद छोड़ना पड़ा था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें . ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












