भारत-पाकिस्तानी हॉकी शृंखला रद्द

भारत ने <link type="page"> <caption> पाकिस्तान की हॉकी टीम </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130312_india_pak_azlan_pp.shtml" platform="highweb"/> </link>का दौरा 'सुरक्षा कारणों' से रद्द कर दिया है. पाकिस्तान की टीम भारत में अप्रैल में सिरीज़ खेलने वाली थी.
गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में <link type="page"> <caption> अफजल गुरु</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130315_afzal_india_pakistan_resolution_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> को फांसी दिए जाने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया था. एजेंसियों के मुताबिक कि भारत ने ये कदम इसी को देखकर लिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय सरकार ने इस दौरे के लिए अनुमति नहीं दी.
पीटीआई ने हॉकी इंडिया के एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया कि हॉकी इंडिया को "गुरुवार को ही विदेश मंत्रालय का फैक्स मिला था जिसमें उनसे कहा गया कि वो पाकिस्तान की टीम की मेज़बानी न करें."
हॉकी इंडिया के सूत्रों ने भी बीबीसी से इसकी पुष्टि की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी राजनीतिक रिश्तों का असर खेल पर पड़ता रहा है. इससे पहले भी <link type="page"> <caption> इंडियन हॉकी लीग</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/01/130121_no_pakistan_hockey_players_in_hockey_league_pn.shtml" platform="highweb"/> </link> में पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सके थे.
खेल पर राजनीति हावी
पिछले दिनों भारत औऱ पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय स्नूकर की सिरीज़ भी रद्द कर दी गई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की हॉकी शृंखला 5 से 15 अप्रैल तक खेली जानी थी. इसके बाद भारत को पाकिस्तान का दौरा कर वहां 23 अप्रैल से होने वाली हॉकी शृंखला के दूसरे चरण में भाग लेना था.
भारत में मैच रांची, लखनउ, दिल्ली, मोहाली और जालंधर में खेले जाने तय थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय हॉकी सिरीज़ 2006 में खेली गई थी जब दोनों देशों में तीन-तीन मैच खेले गए थे.












