दिल्ली फिर हारी, सुपरकिंग्स चमके

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में 44 रन की पारी खेली.
इमेज कैप्शन, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में 44 रन की पारी खेली.

आईपीएल-6 के गुरवार के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 86 रन से हरा दिया है. ये डेयरडेविल्स की लगातार छठी हार है.

दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

चेन्नई की शानदार पारी में माइकल हसी ने 65 रन की नाबाद पारी खेली वहीं मुरली विजय ने 18, सुरेश रैना ने 30 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 44 रन का योगदान दिया.

दिल्ली का ख़राब प्रदर्शन जारी

चेन्नई के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे.

कप्तान जयवर्धने के नेतृत्व वाली डेयरेविल्स की टीम 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली की कमज़ोर पारी में विकेटकीपर केदार जाधव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि विरेंद्र सहवाग ने 17 रन की पारी खेली.

चेन्नई की गेंदबाज़ी में मोहित शर्मा का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. उन्होंने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके.

मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के माइकल हसी को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.

इस मैच में एक और बेहद खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है. उसने टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने सभी छह मैच गंवा दिए हैं.

अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ अंकों के साथ पहले नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.