घरेलू मैदान पर हारी चेन्नई सुपरकिंग्स

अशोक डिंडा (फ़ाइल फ़ोटो)
इमेज कैप्शन, पुणे वारियर्स के अशोक डिंडा ने दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा.

चेन्नई में सोमवार रात आईपीएल के एक मुक़ाबले में पुणे वारियर्स ने <link type="page"><caption> चेन्नई सुपरकिंग्स</caption><url href="Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130410_ipl_punjab_sm.shtml" platform="highweb"/></link> को उसके घरेलू मैदान पर ही 24 रन से हरा दिया.

<link type="page"><caption> पुणे वारियर्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130413_ipl_13april_ia.shtml" platform="highweb"/></link> के कप्तान रॉस टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया. वारियर्स ने पांच विकेट के नुक़सान पर 159 रन बनाए. लेकिन चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर केवल 135 रन ही बना पाई.

पुणे वारियर्स की ओर से सबसे अधिक 67 रन का योगदान फिंच ने दिया. अपनी पारी में फिंच ने 45 गेंदों का सामना किया और दस चौकों के साथ-साथ दो छक्के लगाए.

उनके अलावा केवल रॉबिन उथप्पा और स्मिथ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. उथप्पा ने 26 और स्मिथ ने 39 रन की पारी खेली.

उथप्पा को मॉरिस ने जडेजा के हाथों जहां कैच आउट कराया, वहीं स्मिथ को चेन्नई के बल्लेबाज आउट नहीं कर पाए.

चन्नेई की और से मॉरिस और ब्रावो ने पुणे वारियर्स के दो-दो विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.

पहला झटका

जीत के लिए 160 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को पहले झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया. उन्होंने श्रीकांत अनिरुद्ध को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्लू कर पैवेलियन की राह दिखा दी.

भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना को सुमन के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया. रैना ने आठ रन बनाए.

अभिषेक नायर ने सातवें ओवर में मुरली विजय को टेलर के हाथों कैच कराकर चेन्नई को तीसरा दिया. विजय ने 24 रन बनाए थे.

बद्रीनाथ को 34 रन के स्कोर पर मार्श ने पैवेलियन भेजा. रविंद्र जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए. मार्श की गेंद पर उनका कैच डिंडा ने लपका. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को डिंडा ने स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी बललेबाज खुलकर नहीं खेल पाया. बीस ओवर की समाप्ति पर चेन्नई के बल्लेबाज आठ विकेट के नुकसान पर केवल 135 रन ही बना पाए.

पुणे वारियर्स के भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और मार्श को दो-दो विकेट मिले जबक अभिषेक नायर और राहुल शर्मा को एक-एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा.

पुणे के स्मिथ को मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार मिला. इस जीत के साथ पुणे वारियर्स को दो अंक मिले. इस तरह अब उसके पांच मैंचों में चार अंक हो गए हैं.