आईपीएल: दिल्ली की लगातार पांचवी हार

बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को क्रिकेट का रोमांच उस समय ख़ासा बढ़ गया जब सुपर ओवर तक खिंचे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने दिल्ली के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की.
बंगलौर की जीत में एबी डि विलियर्स के दो छक्कों और रवि रामपॉल के स्पेशल ओवर का ख़ास योगदान रहा. रवि ने सुपर ओवर में दिल्ली की टीम के दो बल्लेबाज़ों डेविड वॉर्नर और बेन रॉहरर के विकेट झटके.
सुपर ओवर में बंगलौर के 15 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम 11 रन ही बना सकी.
इस सीज़न में अपने छह में से चार मुक़ाबले जीत कर बंगलौर की टीम जहां <link type="page"><caption> अंक तालिका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130416_ipl6_1st_hattrick_rd.shtml" platform="highweb"/></link> में सबसे ऊपर है, वहीं अपने सभी पांचों मुक़ाबले गंवाने वाली दिल्ली की टीम सबसे निचले पायदान पर है.
सुपर ओवर का धमाल
इससे पहले दोनों ही टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन बनाए जिसके बाद मैच सुपर ओवर की तरफ़ बढ़ा, जहां दोनों टीमों को मैच अपने नाम करने के लिए छह छह गेंदों और खेलने को मिली.
डि विलियर्स ने उमेश यादव की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़े. जवाब में दिल्ली के इरफ़ान पठान ने एक चौका और एक छक्का लगा कर टीम को पहली जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टीम आख़िरी गेंद पर जीत के लिए ज़रूरी पांच रन नहीं जुटा सकी.
सुपर ओवर में रवि रामपॉल ने अपनी पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया और बाद बेन रोहरर को भी उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई.
बीते दो हफ्तों में ये दूसरा मौक़ा है जब सुपर ओवर की नौबत आई है. इन दोनों ही मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैदान पर मौजूद रहा है.
वहीं पारियों की अगर बात करें कप्तान विराट कोहली के 50 गेंदों में धुआंधार 65 रनों के बावजूद बंगलौर की टीम आख़िरी ओवर में 12 रन हासिल नहीं कर पाई. एबी डि विलियर्स ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए गए. इससे पहले दिल्ली ने पांच विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब-कोलकाता
मंगलवार को ही खेले गए पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने एक रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रनों से हरा दिया.
पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए मैच में पंजाब से मिले 158 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स नौ विकेट पर 153 रन ही बना सका.
नाइट राइडर्स की ओर से गौतम गंभीर ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. इसके अलावा इयान मोर्गन ने 47 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को पारी की पहली ही गेंद पर मनविंदर बिसला का विकेट गंवाना पड़ा. दो रन के कुल स्कोर पर नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा. जैक्स कैलिस केवल एक रन बनाकर कवर क्षेत्र पर मंदीप सिंह के हाथों लपके गए.
इसके बाद गंभीर और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. 106 रनों के कुल योग पर गंभीर के रूप में नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा. 116 रनों कुल योग पर मोर्गन का विकेट गिरा.
नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे लेकिन वह केवल छह रन ही बना पाया और चार रन से मैच हार गया.
पंजाब की ओर अज़हर महमूद ने तीन और प्रवीण कुमार और परविंदर अवना ने दो-दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 157 रन बनाए.
पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 42 रन मनप्रीत गोनी ने बनाए. मंदीप सिंह ने 41 और डेविड मिलर ने 20 रनों का योगदान दिया.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट एक बार फिर असफल रहे और वो सात रन के निजी योग पर सचित्रा सेनानायके की गेंद पर पगबाधा आउट क़रार दिए गए.
नाइट राइडर्स की ओर से <link type="page"><caption> सुनील नरेन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130416_ipl6_1st_hattrick_rd.shtml" platform="highweb"/></link> ने इस संस्करण की पहली और आईपीएल की 10वीं हैट्रिक ली. इसके अलावा जैक्स कैलिस ने भी तीन सफलताएं हासिल कीं.












