मीलिए टाइगर वुड्स की नई प्रेमिका से

पूर्व गोल्फ चैंपियन टाइगर वुड्स पिछले कुछ समय से चर्चा में बने ही रहते हैं. करीब तीन साल पहले वुड्स सेक्स स्कैंडल में फँस गए थे और माना था कि उन्होंने अपनी पत्नी से धोखा किया है.
न सिर्फ वुड्स का तलाक हो गया बल्कि बतौर खिलाड़ी उन्होंने लंबा अवकाश लिया और उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया.
अब उनके जीवन में प्यार से लौटा है. इनदिनों वे स्किइंग चैंपियन लिंडसे वॉन को डेट कर रहे हैं.
दोनों ने ये घोषणा अपने-अपने फ़ेसबुक पन्नों पर की और तस्वीर भी पोस्ट की है. पिछले कई हफ्तों से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
टाइगर वुड्स का 2010 में अपनी पत्नी से तलाक हो गया था जब ये सामने आया था वुड्स के कई महिलाओं के साथ भी संबंध रहे हैं. टाइगर वुड्स और एलिन का विवाह 2004 में हुआ था और उनके दो बच्चे हैं.
'बेवफ़ा वुड्स'
विवाद तब शुरु हुआ था जब 27 नवंबर 2009 को वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस घटना के बाद उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में तरह-तरह की बातें छपने लगी.बाद में एक बयान जारी करके वुड्स ने अपने अवैध संबंधों की बात मानी थी.
एक विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वुड्स ने कहा था, "मेरे कई अफ़ेयर रहे हैं. मैंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है. मैंने बेवफ़ाई की है. मैंने अपनी पत्नी, अपनी माँ, अपने बच्चों, मित्रों और परिजनों को पीड़ा पहुँचाई है. मैंने उन लोगों को भी पीड़ा पहुँचाई है, जो मेरे प्रशंसक रहे हैं."
टाइगर वुड्स 1997 में 21 साल की उम्र में अपना पहला बड़ा ख़िताब जीतकर गोल्फ़ के जगत में एक मशहूर हस्ती के रूप में उभरे थे. 2009 में टाइगर वुड्स को 'दशक का सर्वश्रेष्ठ एथलीट' चुना गया था.












