धोनी, पठान की बदौलत भारत जीता

युवराज
इमेज कैप्शन, युवराज मैच में कुछ ज़्यादा नहीं कर पाए

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी और इरफान पठान की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत टी20 विश्व कप के वार्म अप मैच में भारत ने श्रीलंका को 26 रन से हरा दिया है.

धोनी के 42 गेंदों के 55 रन और रोहित शर्मा के 26 गेंदों में 37 रन की वजह से भारत 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना पाया.

कोलंबों में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीता. लेकिन गंभीर पांच रन पर चोट लगने के कारण बाहर चले गए.

सहवाग और रैना 12 रन बना कर आउट हो गए और उसके बाद विराट कोहली भी केवल आठ रन बना कर चलते बने.

कैंसर से उबरने के बाद कुछ ही दिन पहले वापसी करने वाले युवराज मैच में कुछ ज़्यादा नहीं कर पाए और 11 रन बना कर आउट हो गए. उन्होंने यह रन 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से बनाए.

केवल 51 के स्कोर पर भारत के चार खिलाड़ी आउट हो चुके थे. लेकिन फिर शर्मा और धोनी ने पारी को संभाल लिया. धोनी ने अपनी 55 रन की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए.

नहीं चले बल्लेबाज़

जवाब में श्रीलंका की सारी टीम 120 रन पर आउट हो गई.

पठान ने चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बालाजी ने 3.3 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटके.

श्रीलंका की ओर से संगाकारा ने सबसे अधिक 32 रन बनाए और उन्हें हरभजन ने क्लीन बोल्ड किया. भज्जी ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया.